[PHED] हरियाणा पानी बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें या कैसे निकालें

आज के डिजिटल युग में पानी का बिल चेक एवं भुगतान करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है. यदि आप हरियाणा निवासी है और किसी कारणवश आपके घर पिछले महीने का पानी का बिल नहीं आया तो आप ऑनलाइन माध्यम द्वारा घर बैठे पानी का बिल चेक कर सकते हैं. Haryana Pani Bill Check करने की प्रक्रिया बहुत से नागरिकों को नहीं पता है. फलस्वरूप उन्हें सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ सकता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अतः आज के इस लेख के माध्यम से यही बताएँगे कि हरियाणा पानी का बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें? पोस्ट के जरिये पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट हरियाणा द्वारा प्रतिमाह भेजे जाने वाले पानी का बिल ऑनलाइन कैसे देखना है, इसकी प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप बताया है जिसे फॉलो कर के आसानी से PHED Haryana Water Bill Online Check कर सकते हैं.

हरियाणा पानी का बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें ? Water bill Haryana

ऑनलाइन हरियाणा पानी का बिल देखने के लिए नागरिक के पास रजिस्टर मोबाइल नंबर एवं मीटर नंबर का होना जरुरी है. मोबाइल फोन से पानी बिल चेक करते समय इस मीटर नंबर की आवश्यकता पड़ेगी. अतः PHED पानी बिल कैसे निकालें, इसके लिए नीचे दिए प्रक्रिया को देखें.

ऑनलाइन हरियाणा पानी बिल चेक कैसे करें ?

स्टेप 1:- PHED हरियाणा पोर्टल पर जायें.

वाटर बिल हरियाणा ऑनलाइन निकालने के लिए सबसे पहले PHED हरियाणा पोर्टल पर जाना होगा. हरियाणा पोर्टल पर जाने के लिए इस दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 2:- Pay Bills For Water/Sewer Charges के आप्शन में जायें

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, हरियाणा (Public Health Engineering Department, Haryana) पोर्टल के होम पेज पर पहुँचाने के बाद नागरिक को “Pay Bills For Water/Sewer Charges” विकल्प पर क्लीक करना होगा. दिए गए चित्र में देखें.

स्टेप 3:- अपना Consumer नंबर को डालें

ऑनलाइन हरियाणा पानी बिल देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट services.phedharyana.gov.in पर Search Consumer (उपभोक्ता खोजें) पेज पर नागरिक को अपना Consumer Number को डालना होगा. जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में देखें.

haryana-water-bill-online-check

स्टेप 4:- हरियाणा पानी का बिल ऑनलाइन चेक करें ?

अब हरियाणा के नागरिकों को वाटर बिल हरियाणा ऑनलाइन चेक करने के लिए Show Detail (विवरण देखें) विकल्प पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद हरियाणा पानी का बिल ऑनलाइन खुलकर आ जाएगी. अतः कोई भी नागरिक ऊपर दिए प्रक्रिया को फॉलो कर पानी बिल रसीद (Haryana Pani Bill Check) कर सकते हैं.

PHED पानी बिल भुगतान का हिस्ट्री ऑनलाइन कैसे देखें

  • हरियाणा पानी का बिल का हिस्ट्री देखने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर जायें.
  • इसके बाद होम पेज पर लिखे Show Payment History विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • Show Payment History (भुगतान का इतिहास देखें) विकल्प पर क्लिक करने के बाद नए पेज पर पानी के कंज्यूमर नंबर दर्ज करे.
  • सभी डिटेल को भरने के बाद कैप्चा कोड को भरना होगा.
  • इसके बाद Show Bill Receipt Details (बिल रसीद विवरण दिखाएं) आप्शन पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने हरियाणा पानी बिल का हिस्ट्री खुलकर आ जायेगा जिसको चेक कर सकते हैं.

इस प्रकार कोई भी नागरिक ऑनलाइन माध्यम द्वारा हरियाणा पानी बिल हिस्ट्री चेक करने के बाद वाटर एंड सीवरेज बिल ऑनलाइन पेमेंट (Water bill Payment Haryana) कर सकते हैं.

सारांश –

हरियाणा पानी का बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए नागरिकों को सर्वप्रथम PHED पोर्टल पर जाना होगा। इसके बाद Pay Bills For Water/Sewer Charges ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद नए पेज पर कंजूमर नंबर एवं कैप्चा कोड भरकर पानी का बिल ऑनलाइन देख सकते हैं।

FAQ –

हरियाणा पानी का बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

आधिकारिक वेबसाइट – https://services.phedharyana.gov.in/

पानी का बिल हरियाणा ऑनलाइन देखने के लिए आवश्यक चीज़े क्या हैं?

नागरिक का कंज्यूमर नंबर या एप्लीकेशन नंबर व मोबाइल नंबर।

क्या हरियाणा पानी का बिल पेमेंट ऑनलाइन कर सकते हैं?

जी हां, ऑनलाइन माध्यम द्वारा हरियाणा पानी का बिल का पेमेंट ऑनलाइन कर सकते हैं।

हरियाणा पानी बिल ऑनलाइन कैसे निकालें या चेक करें?

सर्वप्रथम phed पोर्टल पर जाएं >> अब Pay Bills For Water/Sewer Charges पर क्लिक करें >> अपना कंज्यूमर आईडी इंटर करें >> ऑनलाइन Haryana Pani Bill Check करें।

PHED पानी बिल भुगतान ऑनलाइन कैसे करें?

हरियाणा पानी का बिल का भुगतान / पेमेंट करने के लिए पोर्टल पर लिखे Pay Bills For Water / Sewer Charges पर क्लिक कर के भुगतान कर सकते हैं।

हरियाणा पानी का बिल ऑनलाइन कैसे निकाले, इसकी जानकारी ऊपर के पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप बताया गया है साथ ही PHED हरियाणा पानी बिल भुगतान का हिस्ट्री को ऑनलाइन निकालने के तरीका को भी डिटेल में बताया गया है।

यदि किसी नागरिक को अपने पानी का बिल ऑनलाइन निकालने में किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो वह टोल फ्री नंबर पर कॉल (18001805678) कर अपना शिकायत दर्ज कर सकते हैं और समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

मैं आशा करता हूं के ऊपर बताए गए PHED पानी का बिल निकालने के तरीका आपको समझ में आ गया है। यदि किसी नागरिक को ऑनलाइन पानी का बिल निकालने से संबंधित अथवा हरियाणा पानी का बिल पेमेंट या भुगतान करने से संबंधित प्रश्न पूछना है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

यह भी पढ़ें :-

हरियाणा की आयुष्मान कार्ड सूची कैसे देखें

नाम से बिजली बिल कैसे निकाले या चेक करें 

कंज्यूमर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करें

मीटर नंबर से बिजली बिल कैसे निकाले ऑनलाइन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment