नाम से बिजली बिल कैसे निकाले या चेक करें ?

अपने नाम से बिजली बिल ऑनलाइन कैसे निकालें :– अक्सर अनेक परिस्थितियों के वजह से लोगों के घर बिजली बिल नहीं जा पाता है। ऐसी स्थिति में नागरिकों को अपने मौजूदा महीने में कितना बिल आया है इसकी जानकारी नहीं हो पाती है। जिसके कारण उन्हें बिजली बिल का भुगतान या पेमेंट करने में दिक्कत आ सकती है। चूंकि आज के समय में सभी राज्य के विद्युत वितरण कंपनियां सभी सेवाएं ऑनलाइन कर दी हैं।

अतः कोई भी नागरिक घर बैठे ही बिजली बिल नंबर या कंज्यूमर नंबर जानने के बाद बिजली बिल को चेक कर सकते हैं एवं उसका भुगतान कर सकते हैं। साथ ही नागरिक अपने नाम से ऑनलाइन पोर्टल पर Bijli Bill को Check कर सकते हैं। अपने घर का बिजली बिल जमा करने का बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध हैं। जैसे कि बिजली विभाग वितरण कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट एवं अन्य प्राइवेट मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से बिल का भुगतान कर सकते हैं।

आज के इस लेख में डिटेल में साझा किया गया है कि अपने नाम से बिजली बिल कैसे निकालें (Name Se Bijli Bill Kaise Nikale / Check)? साथ ही पोस्ट में बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान करने की प्रक्रिया को भी चरणबद्ध तरीके से बताया गया है। अतः बिजली बिल को अपने नाम से चेक करने की संपूर्ण प्रक्रिया को आप अंत तक पढ़े हैं हम फॉलो करें।

अपने नाम से बिजली बिल कैसे चेक करें या निकालें ?

Name-Se-Bijli-Bill-Kaise-Nikale-check

ग्रामीण बिजली बिल या पुराना बिजली बिल डिटेल निकालने के लिए नागरिक के पास कंज्यूमर नंबर अथवा बिजली बिल नंबर होना जरूरी है। किसी भी बिजली वितरण कंपनी द्वारा नाम से बिजली बिल (Electric Bill) निकालने की प्रक्रिया को साझा नहीं किया गया है। इसका मुख्य कारण यह है कि एक ही ग्रामीण क्षेत्र में एक नाम के अनेकों व्यक्ति हो सकते हैं।

अतः ऐसी स्थितियों में Name se Bijli Ka Bill Nikalane हेतु बिजली वितरण कंपनी द्वारा बिजली बिल का विवरण उपलब्ध कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए जिन भी नागरिकों को अपना बिजली बिल नंबर अथवा Consumer Number नहीं पता है उन्हें अपना आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र लेकर बिजली वितरण कंपनी या विभाग में जाना होगा।

बिजली विभाग में आपके द्वारा दिए गए पहचान पत्र (जिसमे की आपका नाम एवं अन्य डिटेल) के आधार पर आपको आपका कंज्यूमर नंबर या बिजली बिल नंबर प्रदान कर दिया जाएगा। अब आप इस Consumer Number या Bijli Bill की सहायता से बिजली बिल का विवरण प्राप्त कर सकते हैं एवं Electricity Bill Payment कर सकते हैं।

नाम से बिजली बिल विवरण कैसे चेक करें या निकालें?

स्टेप 1:– अपने नाम से बिजली बिल डिटेल्स को ऑनलाइन निकालने के लिए नागरिक को अपने विद्युत वितरण विभाग में आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र लेकर जाना होगा। जब आप बिजली विभाग के कर्मचारी से बिजली बिल को निकालने के लिए कहते हैं, तो कर्मचारी आपसे आपका नाम पूछता है तथा मकान नंबर पूछता है और एक पहचान पत्र दिखाने के लिए कहता है।

स्टेप 2:- इतनी कार्रवाई पूरा करने के बाद अगर सिस्टम के डाटा में आपका नाम और अन्य जानकारी मैच होती है, तो फिर बिजली कर्मचारी के द्वारा आपको बिजली बिल की आईडी बताई जाती है, जिसे बिजली बिल नंबर भी कहा जाता है।

स्टेप 3:- अब आपके नाम पर रजिस्टर बिजली बिल के नंबर, consumer नंबर एवं अन्य डिटेल को नोट कर लेना है।

स्टेप 4:- अब आपको अपने मोबाइल में या फिर लैपटॉप में या किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है और आप जिस कंपनी की बिजली का इस्तेमाल करते हैं उस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट को अपने डिवाइस में ओपन कर लेना है।

स्टेप 5:-आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको ऑनलाइन सर्विस (Bill Payment) वाले ऑप्शन पर क्लिक करके चेक बिल ऑनलाइन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होता है। आपके नाम के आधार पर जो बिजली बिल नंबर या कंज्यूमर नंबर दिया गया है उसका इस्तेमाल करें।

स्टेप 6:- अब आपकी स्क्रीन पर एक खाली बॉक्स आ जाता है, जहां पर आपको उसी बिजली बिल नंबर को इंटर करना है जो आपको बिजली बिल नंबर आपको बिजली डिपार्टमेंट के ऑफिस से प्राप्त हुआ था।

स्टेप 7:- बिजली बिल नंबर इंटर करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना होता है।

स्टेप 8:- अब आपको बिजली अकाउंट नंबर/CA Number/Consumer Number देखने के लिए मोबाइल के अथवा लैपटॉप की स्क्रीन पर एक सिक्योरिटी कोड दिखाई पड़ता है, उसे स्क्रीन पर दिखाई दे रहे खाली बॉक्स में डाल कर आपको वेरीफाई बटन पर क्लिक कर देना होता है।

स्टेप 9:-इतनी प्रक्रिया जैसे ही आपके द्वारा पूरी कर ली जाती है, वैसे ही आपकी स्क्रीन पर आपके बिजली बिल की जानकारी आ जाती है, जिसमें यह लिखा हुआ होता है कि बिजली बिल का नंबर क्या है, बिजली मीटर किसके नाम पर है, कितना बिजली बिल बकाया है, आखिरी बिजली बिल कितना था। इसके अलावा आपको ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट करने की सुविधा भी मिलती है।

इस प्रकार कोई भी नागरिक घर बैठे अपने नाम से बिजली बिल (Name Se Bijli Bill Check Kare) को ऑनलाइन निकलवा कर उसका भुगतान कर सकते हैं।

बिजली बिल नाम से निकालने / चेक करने हेतु राज्य सूची

राज्य का नामनाम से बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने की ऑफिशियल वेबसाइट
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)बिजली विभाग
असम (Assam)बिजली विभाग
अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)बिजली विभाग
बिहार (Bihar)बिजली विभाग
छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh)बिजली विभाग
दिल्ली (Delhi)बिजली विभाग
गुजरात (Gujrat)बिजली विभाग
गोवा (Goa)बिजली विभाग
हरियाणा (Haryana)बिजली विभाग
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)बिजली विभाग
झारखंड (Jharkhand)बिजली विभाग
केरल (Kerala)बिजली विभाग
कर्नाटक (Karnataka)बिजली विभाग
महाराष्ट्र (Maharashtra)बिजली विभाग
मणिपुर (Manipur)बिजली विभाग
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)बिजली विभाग
मेघालय (Meghalaya)बिजली विभाग
मिजोरम (Mizoram)बिजली विभाग
नागालैंड (Nagaland)बिजली विभाग
उड़ीसा (Odisha)बिजली विभाग
पंजाब (Punjab)बिजली विभाग
राजस्थान (Rajasthan)बिजली विभाग
सिक्किम (Sikkim)बिजली विभाग
पश्चिम बंगाल (West Bangal)बिजली विभाग
उत्तराखंड (Uttarakhand)बिजली विभाग
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)बिजली विभाग
त्रिपुरा (Tripura)बिजली विभाग
तेलंगाना (Telangana)बिजली विभाग
तमिलनाडु (Tamil Nadu)बिजली विभाग

FAQ –

Q: मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले?

ANS: इसके लिए अपने राज्य की बिजली वितरण कंपनी की वेबसाइट पर जाएं और ऑनलाइन बिल पेमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें। अब निश्चित बॉक्स में मीटर नंबर को इंटर करके सबमिट कर दें और उसके बाद वेरीफिकेशन कोड को दर्ज करके वेरीफाई बटन पर क्लिक कर दे और इसके बाद मीटर नंबर से जो बिजली बिल निकला हुआ है, उसे अपनी स्क्रीन पर देखें।

Q: बिजली बिल कैसे चेक करें UP?

ANS: यदि आप उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के द्वारा दी जाने वाली बिजली का इस्तेमाल करते हैं, तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के और निश्चित प्रक्रिया को फॉलो करके यूपी का बिजली बिल चेक कर सकते हैं। अगर आपके पास कंजूमर आईडी या फिर बिजली बिल नंबर है तो आप फोन पे के माध्यम से भी बिजली बिल को देख सकते हैं।

Q: मोबाइल पर बिजली का बिल कैसे देखें?

ANS: मोबाइल पर बिजली बिल देखने के लिए पेटीएम एप्लीकेशन ओपन करें और उसके बाद इलेक्ट्रिसिटी बिल वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें। अब जिस कंपनी के बिजली का इस्तेमाल आप करते हैं उसका सिलेक्शन करें और फिर खाली बॉक्स में कंजूमर आईडी डालकर नीचे दिखाई दे रही प्रोसीड बटन पर क्लिक कर दे और अपने मोबाइल पर बिजली का बिल देख ले।

Q: मैं अपना यूपीपीसीएल मोबाइल बिल कैसे चेक कर सकता हूं?

ANS: जी हां! आप उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन का बिल मोबाइल से देख सकते हैं।

Q: क्या पेटीएम से ऑनलाइन बिजली बिल चेक कर सकते हैं?

ANS: जी हां! पेटीएम से ऑनलाइन बिजली बिल देखा जा सकता है।

सारांश

नाम से बिजली बिल चेक करने के लिए नागरिकों को सबसे पहले अपने बिजली बिल वितरण विभाग के ऑफिस जाना होगा। यदि आपको अपना बिजली बिल नंबर या कंजूमर नंबर नहीं पता है तो आपको विभाग के अधिकारी को अपना पहचान पत्र देकर (अपना नाम एवं अन्य डिटेल) देकर कंजूमर नंबर पता कर लेना है। इसके बाद आप अपने बिजली के लिए कुछ चेक कर उसका भुगतान कर सकते हैं।

ध्यान रहे अपने नाम से बिजली बिल चेक करने के लिए किसी भी विद्युत वितरण विभाग द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू नहीं किया गया है। इसका मुख्य वजह यह है कि एक ही नाम की कई व्यक्ति हो सकते हैं अतः इसके लिए विद्युत वितरण विभाग के ऑफिस अधिकारी द्वारा समाधान प्राप्त किया जा सकता है।

यदि आपके पास बिजली बिल नंबर नहीं है तो आप के घर पर आए हुए पुराने बिजली बिल का सहायता लेकर सभी डिटेल देख सकते हैं और उसके बाद बिजली बिल का ऑनलाइन या ऑफलाइन भुगतान कर सकते हैं। यदि आपको अपने नाम से बिजली बिल (Name se Bijli Bill Nikalane me) या चेक करने में किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Leave a Comment