Ration Card E- KYC Status Check:- वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत राशनकार्ड धारकों को ई केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। राष्ट्रीय खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुसार यदि कोई व्यक्ति अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों के राशन कार्ड का ई केवाईसी नहीं करवाते हैं तो ऐसी स्थिति में पारिवारिक राशन कार्ड से सदस्य का नाम हटा दिया जाएगा।
राशन कार्ड ईकेवाईसी प्रक्रिया में परिवार के सभी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है। यदि परिवार के किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड में दर्ज है और वह अपना ई केवाईसी नहीं करवाते हैं तो ऐसी स्थिति में राशन कार्ड से उसे सदस्य का नाम डिलीट कर दिया जाएगा और राशन कार्ड में उपलब्ध व्यक्तियों के आधार पर ही राशन वितरित किया जाएगा।
Contents
राशन कार्ड ई केवाईसी क्या होता है ?
केवाईसी (KYC) का मतलब होता है Know Your Customer. मतलब कि आपके द्वारा दी जाने सेवाओं का लाभ ले रहे है लाभार्थी का सभी डिटेल या जानकारी आपके पास उपलब्ध है। ठीक उसी तरह ekyc का मतलब होता है कि इलेक्ट्रॉनिक माध्यम द्वारा आपकी सभी डिटेल इकट्ठा करना होता है। जैसे कि राशन कार्ड भारत का धारक का सभी डिटेल आधार कार्ड में उपलब्ध है अतः फिंगरप्रिंट की सहायता से राशन कार्ड हितग्राही का ई केवाईसी किया जाएगा और उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर ही परिवार जनों को राशन दिया जाएगा।
राशन कार्ड का ई केवाईसी करने के लिए कुछ राज्य सरकार खाद्य पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम जारी किया है किंतु ज्यादातर राशन कार्ड धारकों को अपने क्षेत्र या नगर के राशन कार्ड डीलर या कोटेदार के पास जाकर ई केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण करना होगा। कोटेदार के पास राशन कार्ड का ईकेवाईसी करवाने की प्रक्रिया पूर्णता निशुल्क है, अतः कोई भी नागरिक इस प्रक्रिया के लिए किसी थर्ड पार्टी का संपर्क ना करें एवं ई केवाईसी के लिए किसी प्रकार का शुल्क ना दें।
Ration Card E- KYC करवाने की आवश्यकता क्यों पड़ी?
राशन कार्ड ई केवाईसी करवाने का एक मुख्य उद्देश्य यह है कि एक केवाईसी हो जाने के बाद सरकार के पास राशन कार्ड धारकों का एक ऑथेंटिक डाटा होगा जिसके तहत जरूरतमंद परिवारों को ही राशन प्रदान किया जाएगा। अर्थात यदि किसी राशन कार्ड धारक के परिवार में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो गई है और वह परिवार उनके नाम पर राशन ले रहे हैं, ऐसे लोगों की ई केवाईसी के जरिए पहचान कर उनका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा।
Ration Card Ekyc के जरिए एक परिवार में सम्मिलित सदस्यों के आधार पर ही राशन के दुकानों से जरूरत की समान मिलेगा। जैसा कि हम जानते हैं कि वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम पूरे भारत में लागू होगा जिसके तहत कोई भी किसी भी राज्य में अपने राशन कार्ड की मदद से राशन प्राप्त कर सकते हैं।
राशन कार्ड ई केवाईसी के लाभ एवं विशेषताएं
1.राशन कार्ड ई केवाईसी करने का मुख्य उद्देश्य यह की सरकार के पास जरूरतमंदों का एक सही डाटा उपलब्ध हो ताकि सही परिवारों के सदस्यों को राशन मिल सके।
2.राशन कार्ड Ekyc प्रक्रिया में परिवार के सभी सदस्यों का ई केवाईसी किया जाएगा।
3. यदि किसी परिवार के सदस्य का मृत्यु हो गया है तो Ekyc के जरिए उनका विवरण सरकार के पास उपलब्ध हो जायेगा।
4. राशन कार्ड ई केवाईसी प्रक्रिया की डेट को आगे बढ़ा दिया है। अर्थात राशन कार्ड धारक ई केवाईसी प्रक्रिया को 30 सितंबर तक पूरा कर सकते हैं।
5. यदि किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर कोई बिचौलिया राशन ले रहे हैं तो ऐसे होने वाले धांधली पर लगाम लगेगा।
6. Ration Card Ekyc के लिए परिवार के सभी सदस्यों को नामांकन करवाना होगा।
7. भविष्य में राशन कार्ड Ekyc हो जाने से व्यक्ति कभी भी कही से भी राशन प्राप्त कर सकते हैं।
Ration Card E-KYC के लिए आवश्यक दस्तावेज
बीपीएल एवं अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को अपने राशन कार्ड ई केवाईसी करवाने के अपना राशन कार्ड एवं आधार कार्ड को अपने साथ ले जाना होगा। आधार कार्ड की मदद से व्यक्ति की पहचान कर Ekyc प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा। आवश्यकता हेतु नागरिक अन्य दस्तावेज को भी अपने साथ ले जा सकते हैं जैसे कि
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
अपने राशन कार्ड का ई केवाईसी कैसे करवाएं?
देश के नागरिक अपने राशन कार्ड का ई केवाईसी दो तरीकों द्वारा आसानी से करवा सकते हैं। आप अपने अनुसार किसी भी प्रक्रिया को अपना कर राशन कार्ड ई केवाईसी करवा ले।
1. राशन दुकान अथवा डीलर के माध्यम से अपनी केवाईसी करवायें।
राशन कार्डधारकों को अपना ई केवाईसी करवाने के लिए अपने क्षेत्र के राशन डीलर या कोटेदार के पास जाना होगा।
राशन कार्ड या कोटेदार के पास नागरिकों को अपना आधार कार्ड लेकर जाना होगा।
ध्यान रहे एक परिवार के राशन कार्ड में जितने भी व्यक्तियों का नाम सम्मिलित है उन सभी परिवार के सदस्यों को अपने राशन कार्ड के ईकेवाईसी के लिए जाना होगा।
राशन डीलर द्वारा फिंगरप्रिंट की मदद से राशन कार्ड ई केवाईसी प्रक्रिया को पूर्ण करेंगे।
2. सीएससी केंद्र द्वारा राशन कार्ड ई केवाईसी प्रक्रिया
कुछ राज्यों में राशन कार्ड ई केवाईसी सीएससी केंद्र अथवा जन सेवा केंद्र के माध्यम से भी किया जा रहा है।नागरिक सीएससी सेंटर में अपना आधार कार्ड एवं अन्य पहचान पत्र ले जाकर ईकेवाईसी करवा सकते हैं। ध्यान रहे सीएससी सेंटर की मदद से ई केवाईसी प्रक्रिया के लिए कुछ शुल्क भी देना होगा।
यदि नागरिक अपने क्षेत्र के राशन कार्ड डीलर से Ration Card Ekyc करवाते हैं तो यह प्रक्रिया निःशुल्क है। इसके लिए यदि कोई व्यक्ति पैसे मांगता है तो उसकी शिकायत आप कर सकते हैं।
Ration Card Ekyc Status Online Check कैसे करें?
राशन कार्ड Ekyc करवाने के बाद नागरिक यह चेक कर सकते हैं कि उनका ई केवाईसी हुआ है कि नहीं। इसके लिए नागरिक गूगल प्ले स्टोर से Myration ऐप को डाउनलोड कर के चेक कर सकते हैं। इसके अलावा नागरिक अपने राशन कार्ड डीलर या दुकानदार से भी पता कर सकते हैं कि परिवार के किस सदस्य का केवाईसी हुआ है और किसका नहीं।