Chhattisgarh Income Certificate Status Check 2024 :- छत्तीसगढ़ आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने के बाद यदि आपको आवेदन की स्थिति CG चेक करनी है तो छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग ने लोगों की आसानी के लिए E-district छत्तीसगढ़ पोर्टल बनाया है। इस पोर्टल को मोबाईल मे भी खोला जा सकता है इसलिए इस पोर्टल को मोबाईल मे खोलकर बहुत आसानी से आय प्रमाण पत्र की स्थिति को देखा जा सकता है। आइए देखते है की मोबाईल से छत्तीसगढ़ आय प्रमाण पत्र कैसे चेक किया जा सकता है।
इसे भी पढे :- उत्तर प्रदेश आय प्रमाण पत्र स्टैटस घर बैठे चेक करने की प्रक्रिया?
Contents
हाईलाइट :- Chhattisgarh Income Certificate Status Check 2024
आर्टिकल | घर बैठे मोबाईल से छत्तीसगढ़ आय प्रमाण पत्र का स्टैटस कैसे चेक करे? |
प्रक्रिया | ऑनलाइन |
सरकार | छत्तीसगढ़ सरकार |
विभाग | छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग |
उद्देश्य | छत्तीसगढ़ के नागरिकों को आय प्रमाण पत्र की आवेदन की स्थिति को बताना |
लाभार्थी | छत्तीसगढ़ के निवासी |
पोर्टल | edistrict.cgstate.gov.in |
छत्तीसगढ़ आय प्रमाण पत्र के आवेदन की स्थिति को चेक करने के फायदे :-
जाति प्रमाण पत्र cg मे आवेदन किया हुआ है तो जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक CG करने से आपको घर बैठे ही मालूम चल सकता है की आपके आवेवदान पर क्या कार्यवाही हुई है साथ ही कब तक आपको आय प्रमाण पत्र प्राप्त हो सकता है।
कई बार आय प्रमाण पत्र का आवेदन करते समय कुछ गलती होने की वजह से या किसी दस्तावेज की कमी होने की वजह से या दस्तावेज मे गलती होने की वजह से आपका आवेदन रद्द कर दिया जाता है। जिसका पता आपको आवेदन की स्थिति को चेक करने पर ही लगता है। इसलिए CG Income Certificate मे आवेदन करने के बाद आवेदन की स्थिति को जरूर चेक करना चाहिए।
आय प्रमाण पत्र मे आवेदन की स्थिति चेक करने प्रक्रिया :-
आवेदन की स्थिति CG देखने के लिए सबसे पहले आपको CG- E district पोर्टल पर जाना होगा।
इसके बाद आपको CG- E district के होम पेज को स्क्रॉल डाउन करना होगा।
होम पेज स्क्रॉलडाउन करने के बाद आपको आवेदन की स्थिति का विकल्प पर क्लिक करे।
इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे आपको ऐप्लकैशन रेफरेंस नंबर (Application Referance Number) डालना होगा।
आवेदन नंबर डालने के बाद आपके फोन पर otp आएगा।
OTP बॉक्स मे OTP डालकर सर्च बटन पार क्लिक करते ही आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति को देख सकते है।
CG आवेदन पत्र की स्थिति देखने के लिए जरूरी दस्तावेज :-
यदि आपको छत्तीसगढ़ आय प्रमाण पत्र की स्थिति को चेक करना है तो आपको अपने साथ आवेदन की रसीद रखनी होती है। क्योंकि इसी मे दिए गए रेफरेंस नंबर के आधार पर ही आपको आवेदन की स्थिति का पता चलेगा।
यदि किन्ही कारण वश आपका आवेदन पत्र खो जाता है तो आपको अन्य दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड मोबाईल नंबर इत्यादि की आवश्यकता होगी।
FAQ :- CG Income Certificate status Check
Q1 :- छत्तीसगढ़ आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करे ?
Ans :- CG Income Certificate के आवेदन की स्थितिको जाँचने के लिए सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ आय प्रमाण पत्र मे आवेदन करना होगा जिसकी प्रकरकिया निम्नलिखित है।
- आय प्रमाण आवेदन के लिए सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल पर जाए।
- ऑफिसियल पोर्टल के होम पेज मे लॉगिन विकल्प पर क्लिक करे।
- अपना अकाउंट ओपन करे।
- इसके बाद नए पेज मे सभी सेवाये देखे के विकल्प पर क्लिक करे।
- आपको आय प्रमाण पत्र के विकल्प को खोज कर उस पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा।
- आवेदन फॉर्म भरकर सभी दसस्तावेज अपलोड करना होगा।
- अंत मे आपको ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।
Q2 :- छत्तीसगढ़ आय प्रमाण पत्र मे आवेदन की फीस कितनी होती है?
Ans :- आय प्रमाण पत्र आवेदन करते समय आपको कुछ आवेदन शुल्क राजस्व विभाग को जमा करना होता है। आय प्रमाण पत्र मे आवेदन करने के बाड आपको 30 रुपये का शुल्क जमा करना होता है। ऑनलाइन आवेदन करते समय 30 रुपये का शुल्क ऑनलाइन ही पेमेंट करना होगा।
Q3 :- छत्तीसगढ़ आय प्रमाण पत्र कितने दिनों मे बन जाता है ?
Ans :- छत्तीसगढ़ आय प्रमाण पत्र मे आवेदन करने के बाद आपको कम से कम 7 से 15 दिनों का इंतेजार करना होता है जिसके बाद आपका आवेदन फॉर्म CG E-District portal पर जारी कर दिया जाता है। यदि आपको इतने दिनों मे आय प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं होता है तो आपको CG Income Certificate status Check करते रहना होगा। यदि किसी प्रकार से आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाता है तो आपको जल्द से जल्द कारणों का पता करके नया आवेदन करना होग।