Rajasthan Income Certificate Status Check :- आय प्रमाण पत्र भारत मे एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसके माध्यम से भारत के नागरिक अपनी आय की जानकारी सरकार को प्रदान करती है जिससे उसे सरकार की योजनाओ शिक्षण संस्थानों एवं नौकारिरियों मे फायदा प्राप्त होता है। राजस्थान सरकार भी इन्ही सुविधाओ का का लाभ प्रदान करने के लिए राजस्थान आय प्रमाण पत्र की मांग करती है। अतः लोग राजस्थान मे आय प्रमाण पत्र मे आवेदन करते है। राजस्थान आय प्रमाण पत्र मे जिन लोगों ने आवेदन किया हुआ है उन्हे आय प्रमाण पत्र का स्टैटस चेक करने की सुविधा प्रदान करती है। आय प्रमाण पत्र के स्टैटस को चेक करने से आपको आवेदन के पश्चात होने वाली कार्यवाही की जानकारी प्राप्त होती है।
इस पोस्ट के माध्यम से आपको राजस्थान आय प्रमाण पत्र स्टैटस चेक करने से संबंधित समस्त जानकारी प्रदान की जाएगी। अतः जिन लोगों ने Rajasthan Aay Prman Ptr मे आवेदन किया हुआ है और उन्हे स्टैटस चेक करना है तो आपको इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।
इसे भी पढे :- यूपी के बिजली विभाग मे कर सकते है ऑनलाइन शिकायत ?
Contents
हाई लाइट :- Rajasthan Income Certificate Status Check
आर्टिकल | राजस्थान आय प्रमाण पत्र मे आवेदन किया है तो स्टैटस चेक कैसे करे ? |
राज्य | राजस्थान |
विभाग | राजस्थान राजस्व विभाग |
साल | 2024 |
लाभार्थी | राजस्थान के निवासी |
उद्देश्य | राजस्थान के लोगों को सरकारी सुविधाये प्रदान करना |
पोर्टल | emitra.rajasthan.gov.in |
RJ Aay Prman ptra status check करने के लिए लगने वाला दस्तावेज :-
आर जे इनकम सर्टिफिकेट चेक करने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेज होने चाहिए क्योंकि इन्ही के आधार पर आप राजस्थान आय प्रमाण पत्र मे आवेदन कर सकते है।
- राजस्थान आय प्रमाण पत्र आवेदन की रसीद
- पहचान प्रमाण पत्र
- मोबाईल नंबर
- अन्य जरूरती दस्तावेज (आवश्यकता होने पर )
राजस्थान इनकम सर्टिफिकेट चेक करने का उद्देश्य :-
राजस्थान आय प्रमाण पत्र सर्टिफिकेट के लिए यदि आपने आवेदन किया हुआ है तो आपको राजस्थान आय प्रमाण पत्र का स्टैटस चेक करना होता है। आय प्रमाण पत्र का आवेदन का स्टैटस चेक करने से उद्देश्य यह है की आपको यह जानकारी होती है की आवेदन करने के बाद प्रमाण पत्र पर क्या कार्यवाही हुई है। स्टैटस चेक करने से पता चलता है की आपका आवेदन स्वीकार हुआ है अथवा नहीं या आपको आवेदन के बाद कितने समय बाद तक आपका प्रमाण पत्र प्राप्त हो सकता है। या फिर आवेदन स्वीकार न होने के क्या कारण था।
राजस्थान आय प्रमाण पत्र स्टैटस चेक करने की प्रक्रिया :-
राजस्थान आय प्रमाण पत्र मे आवेदन करने के बाद स्टैटस चेक करने की सुविधा सरकार ने उपलब्ध कराई है। यदि आपको स्टैटस चेक करने से संबधित जानकारी नहीं है तो आपको यहाँ दिए गए बिन्दुओ का पालन करना होगा।
पहला चरण :- Rajasthan Income Certificate स्टैटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा।
दूसरा चरण :- अब ई मित्रा के होम पेज मे आपको Online Verification/ Transaction Status मे दिए गए तीन विकल्प मे से एक का चुनाव करना होगा। तीनों विकल्प निम्नलिखित है।
- Tarnsaction ID
- Receipt number
- Janadhar Number
तीसरा चरण :- इसके बाद आप जो विकल्प चुनेगे उसका नंबर डालकर सर्च के विकल्प करना होगा। जिसके बाद आप बहुत ही आसानी से अपने आय प्रमाण पत्र का स्टैटस चेक कर सकते है।
Conclusion :-
राजस्थान आय प्रमाण पत्र राजस्थान के लोगों के लिए बहुत ही जरूरी होता है जिसके माध्यम से विशेष वर्ग को जिनको सरकार ने पात्र बनाया है उन्हे सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त होगा। राजस्थान आय प्रमाण पत्र मे आवेदन के बाद स्टैटस चेक करने के लिए emitra.rajasthan.gov.in पोर्टल पर जाना होगा जहां से आपको स्टैटस चेक की सुविधा प्राप्त होगी। स्टैटस चेक करने से आपको आय प्रमाण पत्र मे आवेदन के बाद उस पर क्या कार्यवाही की गई है इसकी जानकारी प्राप्त होगी।
FAQ :- Rajasthan Income Certificate Status Check
Q1 ;- राजस्थान आय प्रमाण पत्र की स्थिति को कैसे जाँचे ?
Ans :- राजस्थान आय प्रमाण पत्र की स्थिति को जाँचने के लिए राजस्थान राजस्व विभाग ने सरकारी पोर्टल जारी किया है जोकि emitra.rajasthan.gov.in है । यह पोर्टल आपको बहुत ही आसानी से राजस्थान आय प्रमाण पत्र की स्थिति को देख सकते है।
- पहले आप ऑफिसियल साइट पर जाए।
- आवेदन नंबर डाले
- सर्च के विकल्प पर क्लिक करके आय प्रमाण पत्र की स्थिति देख सकते है
Q2 :- राजस्थान आय प्रमाण पत्र की वैलिडीटी कितने दिनों की होती है ?
Ans :- राजस्थान आय प्रमाण पत्र मे आवेदन करने के बाद जिस दिन आपका आय प्रमाण पत्र ऑफिसियल साइट पर अपलोड हो जाता है उस दिन से लेकर 6 महीने तक आपका आय प्रमाण पत्र वैध रहेगा। इसके बाद आपको दोबारा से ए प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना होगा।
Q3 :- ऑनलाइन राजस्थान प्रमाण पत्र डाउनलोड नहीं हो रहा है क्या करू ?
Ans :- यदि आप ऑनलाइन माध्यम से अपना पे प्रमाण पत्र डाउनलोड नहीं हो रहा है तो आपको चेक करना होगा की किसी प्रकार की टेक्निकल फॉल्ट तो नहीं आ रही अथवा आपका इंटरनेट कमजोर तो नहीं है या फिर साइट का सर्वर डाउन तो नहीं है इसके अलावा साइट मेन्टीनेंस का कार्य तो नहीं चल रहा है। यदि इनमे से कोई दिक्कत है तो आपको थोड़ा इंतेजार करना होगा इसके अलावा इंटरनेट कमजोर होने की स्थिति मे आपको अपने इंटरनेट की स्थिति को बेहतर करना होगा।
इन सब प्रक्रियाओ के बाद भी यदि आपका आय प्रमाण पत्र डाउनलोड नहीं हो रहा है तो आपको अपने नजदीकी तहसील के कार्यालय मे जाकर अपना प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा।