बिहार शौचालय योजना लिस्ट हुई जारी: जल्दी चेक करें अपना नाम और पाएं 6000 रुपए की आर्थिक मदद सरकार से

बिहार में शौचालय निर्माण हेतु जिस भी नागरिक ने ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम द्वारा आवेदन किए हैं वह घर बैठे हैं प्रधानमंत्री ग्रामीण शौचालय योजना लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। Bihar Gramin Sochalay New List को ऑनलाइन साझा कर दिया गया है। अर्थात कोई भी नागरिक अपने मोबाइल के माध्यम से चेक कर सकते हैं कि उनका नाम शौचालय योजना लिस्ट में है या नहीं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वच्छ भारत योजना मिशन के तहत गरीब परिवारों को शौचालय बनवाने के लिए 12000 रुपए आर्थिक सहायता राशि दी जा रही है। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू है अतः जो नागरिक योजना के तहत आवेदन कर चुके हैं वो लोग Bihar Sauchalay List Me Name Check कर सकते हैं कि उन्हें आर्थिक मदद मिलेगा या नहीं।

अतः Bihar Sauchalay List Me Name Kaise Dekhe, इसके लिए नागरिकों को नीचे दिए गए संपूर्ण प्रक्रिया को फॉलो करना होगा। यदि किसी नागरिक को ऑनलाइन ग्राम पंचायत शौचालय लिस्ट 2023 बिहार को चेक करने में दिक्कत आ रही है तो वह नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर अपना नाम Check करवा सकते हैं।

सामान्य जानकारी

आर्टिकल का नामबिहार शौचालय योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें
लाभार्थीबिहार के शौचालय हेतु आवेदक कर्ता
उद्देश्यखुले में शौचालय को रोकना
आर्थिक राशि12000/- रूपये
आधिकारिक वेबसाइटsbm.gov.in

बिहार शौचालय योजना लिस्ट जारी ?

राज्य में बिहार शौचालय निर्माण योजना की नई सूची/ लिस्ट को जारी कर दिया गया है। अतः ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के जिन भी नागरिकों ने बिहार शौचालय निर्माण हेतु रजिस्ट्रेशन / आवेदन किए हैं वो Bihar Shauchalay Yojana Scheme List को online check कर सकते हैं कि उनका नाम योजना लिस्ट में शामिल किया गया है अथवा नहीं।

जिन भी नागरिकों का नाम बिहार शौचालय योजना लिस्ट में शामिल होगा उन्हें सरकार द्वारा शौचालय निर्माण हेतु 12000 रुपए की आर्थिक मदद 3 किस्तों में DBT माध्यम द्वारा बैंक खाते में ट्रांसफर किए जायेंगे।

ध्यान रहे बिहार शौचालय योजना आवेदन फार्म के साथ जो भी आवश्यक दस्तावेज को जोड़ा गया था, उसी दस्तावेजों के आधार पर बिहार शौचालय योजना लिस्ट में व्यक्तियों का नाम शामिल किया गया है।

बिहार ग्रामीण / शहरी क्षेत्र का शौचालय योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें

Bihar New Sauchalay List (sbm.gov.in) को देखना काफी आसान है, इसके लिए नागरिक अपने मोबाइल या कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अतः लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत आवेदन करने वाले आवेदकों को नाम लिस्ट में देखने लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें।

स्टेप 1:– स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत बिहार शौचालय योजना लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए नागरिकों को सरकार द्वारा जारी किए गए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। sbm.gov.in list

स्टेप 2:– स्वच्छ भारत मिशन योजना के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के न्यू शौचालय लिस्ट में नाम देखने के लिए नीचे जाना होगा उसके बाद Know your Swachh Bharat data लिखे विकल्प पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3:– अब इसके बाद बिहार के नए शौचालय लिस्ट में नाम ऑनलाइन देखने के लिए Entry Status of new Households in SBM Phase2 विकल्प पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4:– अब बिहार के नागरिकों को ऑनलाइन शौचालय लिस्ट में नाम देखने के लिए अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना होगा।

बिहार शौचालय योजना लिस्ट

स्टेप 5:– राज्य का नाम चुनने के बाद नागरिकों को राज्य के अंतर्गत आने वाले जिला का नाम चुनना होगा।

स्टेप 6:– जिला का नाम चुनने के बाद राज्य के नागरिक को Block Name सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 7:– ब्लॉक का नाम चुनने के बाद ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को Shauchalay List Online Check करने के लिए नागरिक को Panchayat Name सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 8:– पंचायत नाम चुनने के बाद उस ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी शौचालय निर्माण योजना के अंतर्गत चुने गए लाभार्थियों का नाम आ जायेगा। यहां से नागरिक Bihar Shauchalay Yojana List Me Name Check कर सकते हैं।

स्टेप 9:– बिहार योजना लिस्ट में नाम ऑनलाइन देखने के बाद नागरिक PDF फाइल को डाउनलोड कर प्रिंट निकाल सकते हैं।

FAQ –

बिहार में शौचालय के लिए आवेदन कैसे करें?

बिहार सौचालय योजना हेतु ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन फॉर्म को भरकर अप्लाई कर सकते हैं। क्लिक करें

शौचालय के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

नागरिक का आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, नागरिक का आय प्रमाण पत्र, बैंक खाते का विवरण, राशन कार्ड
पैन कार्ड, बिजली बिल इत्यादि।

शौचालय में अपना नाम कैसे चेक करें?

सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल swachhbharatmission.gov.in पर जायें। इसके बाद Know your Swachh Bharat data विकल्प में जाना है। फिर Entry Status of new Households in SBM Phase2 विकल्प को चुनना होगा। इसके बाद अपना राज्य, जिला, गाँव का नाम चुनकर योजना लिस्ट को सर्च कर सकते हैं।

ग्राम पंचायत शौचालय योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें?

नए आवेदकों का नाम बिहार न्यू शौचालय लिस्ट 2022-2023 में दखने के लिए swachhbharatmission.gov.in जाना होगा। उसके बाद Know your Swachh Bharat data विकल्प में जाकर अपना नाम शौचालय योजना सूची में चेक कर सकते हैं।

शौचालय योजना लिस्ट बिहार में नाम ना हो तो क्या करें?

यदि आपका नाम शौचालय योजना लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है तो आपके द्वारा दिए गए आवेदन फॉर्म या दस्तावेज में गलती हो सकती है जिसके बाद आपका आवेदन फॉर्म रिजेक्ट हो गया होगा। आप इसके लिए दोबारा आवेदन फॉर्म को चेक कर apply कर सकते हैं।

ग्रामीण शौचालय योजना सूची देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

आधिकारिक वेबसाइट – swachhbharatmission.gov.in

प्रधानमंत्री शौचालय योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

प्रधानमंत्री शौचालय के लिए ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरकर आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना होगा।

सारांश

शौचालय योजना लिस्ट में नाम देखने के लिए बिहार के जो भी व्यक्ति लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत आवेदन किए हैं वो आधिकारिक वेबसाइट (sbm.gov.in list) पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं। आधिकारिक पोर्टल पर जाने के बाद जो भी नया शौचालय योजना हेतु नया रजिस्ट्रेशन किये है वो अपने राज्य, जिला, ब्लॉक नाम, पंचायत नाम चुनकर देख सकते हैं कि उनका नाम शौचालय सूचि बिहार में नाम आया है या नहीं।

Bihar Sauchalay List Kaise Dekhna है इसके लिए आसान प्रक्रिया साझा किया है। यदि किसी को ऑनलाइन Bihar Sauchalay List देखने में दिक्कत हो रहा है तो वह नजदीकी CSC सेण्टर में जाकर चेक करवा सकते हैं कि उनका नाम योजना लिस्ट में है या नहीं। योजना लिस्ट में नाम होने के बाद सरकार द्वारा फ्री शौचालय बनवाने के लिए 12,000 रूपये की आर्थिक मदद किस्तों में खाते में भेजी जाएगी।

बिहार ग्राम पंचायत शौचालय लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें, इसके सरल प्रक्रिया को साझा किया गया है। मैं उम्मीद करता हूँ आपको सारा प्रक्रिया समझ में आ गया है। यदि आपको शौचालय योजना लिस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

1. बिहार हर घर बिजली योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

2. बिहार आय प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

3. बिहार भूमि जमाबंदी नंबर कैसे चेक करें या देखें

4. कोर्ट मैरिज क्या है और कैसे करें, आवश्यक दस्तावेज, फीस, नियम

5. आयुष्मान भारत योजना कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment