[2024] बिहार राशन कार्ड में नाम ऑनलाइन कैसे जोड़े?

Bihar Ration Card Name Add Online:- बिहार में सरकार के द्वारा चलाई जा रही राशन कार्ड योजना का फायदा पाने के लिए बिहार राशन कार्ड में नाम होना आवश्यक है। अभी भी ऐसे कई लोग हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है या परिवार के सदस्यों का नाम राशन कार्ड में जुड़ा नहीं है। ऐसे में वह आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा बिहार राशन कार्ड में नया नाम ऑनलाइन जोड़ सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऑनलाइन बिहार राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने की प्रक्रिया काफी आसान है. यदि किसी नागरिक को ऑनलाइन राशन कार्ड बिहार में नाम को ऐड करने में परेशानी हो रही है तो ऑफलाइन राशन कार्ड में नाम जुड़वा सकते हैं.

अतः आज के इस लेख के माध्यम से बतायेंगे कि ऑनलाइन बिहार राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़ें? साथ ही यह भी बताएँगे कि बिहार राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज और पात्रता क्या होना चाहिए. अतः पोस्ट में दिए गये सभी डिटेल को ध्यानपूर्वक पढ़ें.

बिहार राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े? ऑफलाइन प्रक्रिया

बिहार राशन कार्ड में आसानी से नया मेंबर शामिल करवाने का सबसे आसान तरीका यही है कि, आप नए मेंबर के दस्तावेज लेकर के नजदीकी जन सेवा केंद्र पर चले जाएं और उनसे सिर्फ इतना कहें कि, आपको अपने राशन कार्ड में नया मेंबर का नाम शामिल करवाना है।

इसके बाद जन सेवा केंद्र का कर्मचारी खुद ही सारी प्रक्रिया करता है और आपके दस्तावेज के आधार पर राशन कार्ड में नए मेंबर को शामिल कर देता है और जब मेंबर की जानकारी वेरीफाई हो जाती है।

तो कुछ दिनों के बाद आप बिहार राशन कार्ड लिस्ट में उसका नाम भी चेक कर सकते हैं, परंतु जो लोग खुद से ही घर बैठे बिहार राशन कार्ड में नया मेंबर का नाम जुड़वाना चाहते हैं, वह हमारे द्वारा आगे बताई गई प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं।

Bihar Ration Card me Name Kaise Jode: Highlights

पोस्ट का नामऑनलाइन बिहार राशन कार्ड में नाम कैसे जोडें?
विभागखाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार
लाभार्थीबिहार के राशन कार्ड धारक
राशन कार्ड में नाम जोडेंऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम
उद्देश्यगरीब परिवारों को रियायती दरों पर राशन देना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://epds.bihar.gov.in/

बिहार राशन कार्ड में नया मेंबर कैसे जोडें ऑनलाइन?

नीचे हमारे द्वारा स्क्रीनशॉट के साथ में इस बात की कंपलीट इनफॉरमेशन प्रोवाइड करवाई गई है कि, बिहार राशन कार्ड में कैसे नए नाम को जुड़वा सकता है।

स्टेप 1:- बिहार राशन कार्ड में नया नाम जोड़ने के लिए आपको खाता एवं उपभोक्ता संरक्षण डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर चले जाना है, जिसका लिंक निम्न अनुसार है। विजिट वेबसाइट: epds.bihar.gov.in

ration card bihar me name kaise jode

स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको इंर्पोटेंट लिंक में आना है और वहां पर जो अप्लाई फॉर ऑनलाइन आरसी (Apply for online RC) वाला ऑप्शन दिखाई पड़ता है, उस पर क्लिक कर देना है।

bijhar ration card online jode

स्टेप 3: अब आपको राइट साइड में स्क्रीन के बीच में लोगिन वाला ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करना है।

स्टेप 4: इसके बाद यदि पहले ही आपने मेरी पहचान पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाया है, तो निश्चित जगह में यूजर नेम और पासवर्ड डाले तथा साइन इन बटन पर क्लिक करके लोगिन हो जाए और अगर अकाउंट नहीं बनाया है, तो नीचे आकर New User? Signup For Meri Pahchan वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 5: इसके बाद आपको बिहार राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए निम्न जानकारी को दर्ज करना है।

  • Mobile: राशन कार्ड में नाम जोड़ने हेतु यहां पर आपको अपना फोन नंबर दर्ज करना है और जेनरेट ओटीपी बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको एक वन टाइम पासवर्ड अपने मैसेज बॉक्स मे मिलेगा, उसे कॉपी करके स्क्रीन पर इंटर ओटीपी वाले बॉक्स में डालना है और वेरीफाई बटन पर क्लिक करना है।
  • First Name: आपको यहां पर अपना पहला नाम डालना है।
  • Last name: यहां पर आपको अपना आखिरी नाम डालना है।
  • Date of Birth: यहां पर जन्म के दिन, जन्म का महीना और जन्म के साल का चुनाव करना है।
  • Select Gender: यहां से आपको अपने जेंडर का चुनाव कर लेना है।
  • User id: यहां पर एक नई यूजर आईडी इंटर करनी है।
  • Password: यहां पर पासवर्ड डालें।
  • Confirm Password: जो पासवर्ड ऊपर डाला है उसे यहां पर फिर से डालें।

स्टेप 6: अब आपको आई एक्सेप्ट वाला जो बॉक्स है उसे चेक मार्क करके वेरीफाई बटन पर क्लिक करना है। वेरीफाई बटन हरे रंग के बॉक्स में होगी।

स्टेप 7: अब स्क्रीन पर थैंक यू फोर साइन अप मेरी पहचान का मैसेज आपको दिखाई पड़ता है और कंटिन्यू बटन भी दिखाई पड़ती है, तो कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 8: इसके बाद प्रोसीड केवाईसी और स्कीप टू डैशबोर्ड वाले ऑप्शन में से आपको स्कीप टू डैशबोर्ड वाले ऑप्शन का चुनाव करना है।

स्टेप 9: इसके बाद आपको लोगिन बटन पर क्लिक करना है। अब आपको आधार नंबर, स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, पिन कोड,  ईमेल आईडी और कैप्चा कोड को इंटर करके सबमिट वाली बटन पर क्लिक करना है। ऐसा करने से आप पोर्टल में लॉगिन हो जाते हैं और आप जन वितरण ऑनलाइन राशन कार्ड पोर्टल के डैशबोर्ड पर पहुंच जाते हैं।

स्टेप 10: इसके बाद बिहार राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आपको लेफ्ट साइड में ऊपर की तरफ अप्लाई (Apply) वाला ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करना है और उसके बाद तीन ऑप्शन में से आपको अप्लाई फॉर करेक्शन वाले ऑप्शन पर क्लिक करने की आवश्यकता होती है।

स्टेप 11: इसके बाद आपको राशन कार्ड वाले बॉक्स में अपना राशन कार्ड का नंबर डालना है और सर्च बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप 12: इसके बाद आपके घर में जिस व्यक्ति का राशन कार्ड बना हुआ है और जीना नाम राशन कार में जुड़ा है, उसकी कुछ जानकारी को आपको दर्ज करना होता है, जो निम्न अनुसार होती है।

  • आवेदक का नाम (अंग्रेजी)
  • आवेदक का नाम (हिंदी)
  • पिता का नाम (अंग्रेजी)
  • पिता का नाम (हिंदी)
  • लिंग
  • कार्ड धारी से संबद्ध
  • जाति श्रेणी
  • जाति श्रेणी का सर्टिफिकेट नंबर
  • कार्ड धारी का आय का स्रोत
  • कार्ड धारी का मासिक आय
  • कार्ड धारी का आई सर्टिफिकेट
  • परिवर्तन का कारण
  • कार्ड धारी के बैंक का नाम
  • कार्ड धारी के बैंक की शाखा
  • कार्ड धारी के बैंक का आईएफएससी नंबर
  • कार्ड धारी का बैंक खाता संख्या
  • पूरा आवासीय पता

स्टेप 13: इसके पश्चात नीचे दिखाई दे रही सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप 14: अब आपको लेफ्ट साइड में नीचे क्रम संख्या के बिल्कुल नीचे ही ऐड मेंबर (Add Member) वाला ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करना है, क्योंकि हमें बिहार राशन कार्ड में नया नाम जोड़ना है।

स्टेप 15: अब आपकी स्क्रीन पर मौजूद बिहार राशन कार्ड में नए सदस्य जोड़ने के लिए आवेदन पत्र खुलकर आएगा जिसमें आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करना होगा, जो निम्न अनुसार होंगी।

  • नाम (हिंदी):- यहां पर नए मेंबर का पूरा नाम हिंदी में डालें।
  • नाम (अंग्रेजी):- नए मेंबर का पूरा नाम अंग्रेजी में डालें।
  • पिता/पति का नाम (हिंदी):- मेंबर के पति या पिता का नाम हिंदी में डालें।
  • पिता पति का नाम (अंग्रेजी):- मेंबर के पति या पिता का नाम अंग्रेजी में डालें।
  • लिंग:- मेंबर महिला है या पुरुष है यह बताएं।
  • जन्म तिथि:- मेंबर की जन्मतिथि इंटर करें।
  • उम्र:- मेंबर की उम्र डालें।
  • वैवाहिक स्थिति:- शादीशुदा है या नहीं यह बताएं।
  • आधार संख्या:- मेंबर का आधार संख्या यहां पर डालें।
  • मोबाइल नंबर:- मेंबर का फोन नंबर यहां पर डालें।
  • आय का स्रोत:- मेंबर के आय के स्रोत का चुनाव करें।
  • मासिक आय:- मेंबर की हर महीने कितनी इनकम है यहां पर बताएं।
  • विकलांगता:- मेंबर विकलांग है या नहीं उसका चुनाव करें।

स्टेप 16: इसके बाद आपको ऐड मेंबर वाली बटन मिलेगी, इस पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 17: इसके बाद आपको नीचे सबमिट एंड गो टू एनालिटिक्स (Submit & Go to Analytics) वाला ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करना है।

bihar ration card list

स्टेप 18: अब अगले पेज पर आपको नीचे आना है। वहां पर आपको Yes या No जैसे बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे, तो आपको सभी में नो का चुनाव करना है और सबमिट एंड गो टू डॉक्यूमेंट अपलोड वाले बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप 19: अब अगले पेज में आपको चूज फाइल वाले ऑप्शन मिलते हैं जिसमें पहले आपके ration card me name add हेतु फैमिली के मेंबर का फोटो अपलोड करना होता है, उसके बाद अपलोड सिग्नेचर वाले ऑप्शन के तहत आपको राशन कार्ड जिसके नाम पर है, उसके सिग्नेचर को अपलोड करना होता है।

स्टेप 20:  इसके साथ ही आपको परिवार के मुखिया का आधार कार्ड अपलोड करना है और आपने राशन कार्ड में जिन मेंबर के नाम ऐड किए है, उनके भी आधार कार्ड को अपलोड करना है। इसके इसके साथ ही आपको सभी के इनकम सर्टिफिकेट, पासबुक की फोटो कॉपी और कास्ट सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी को भी अपलोड करना है।

स्टेप 21: इसके बाद आपको जो घोषणा वाला बॉक्स है उसे चेक करना है और फिर अपलोड डॉक्युमेंट्स एंड फाइनल सबमिट वाली बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद स्क्रीन पर एक मैसेज आता है, जिसमें लिखा हुआ होता है कि योर एप्लीकेशन इस सक्सेसफुली सबमिट और download acknowledgement

इसका मतलब यह होता है कि बिहार राशन कार्ड में नया मेंबर को जोड़ने की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। अब सब कुछ सही रहता है तो कुछ ही दिनों में आपके राशन कार्ड में नया मेंबर जोड़ दिया जाता है। आप चाहे तो इसकी पुष्टि राशन कार्ड की लिस्ट को चेक करके कर सकते हैं।

बिहार राशन कार्ड जुडवाने के लिए पात्रता और दस्तावेज

बिहार के स्थाई निवासी राशन कार्ड ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम द्वारा नए सदस्य (बच्चों या नवविवाहित शिशु) का नाम सकते हैं। राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए आवेदन पत्र के साथ जो दस्तावेज लगेंगे, उनकी लिस्ट निम्न अनुसार है।

  • आधार कार्ड
  • पत्र व्यवहार का पता
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

बिहार राशन कार्ड की लिस्ट कैसे देखें?

बिहार राशन कार्ड की लिस्ट देखने के लिए बिहार स्टेट फूड एंड सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट पर जाने के बाद आरसीएमएस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको राज्य के जिले के नाम दिखाई पड़ते हैं। यहां अपने जिले के नाम के ऊपर क्लिक करें और उसके बाद अपनी तहसील का चुनाव कर लें।

इसके बाद आपको अपने जिले में सभी कोटेदार के नाम दिखाई पड़ते हैं। आपको अपने गांव के अंतर्गत आने वाले कोटेदार के नाम के ऊपर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको राशन कार्ड में जिन भी सदस्यों का नाम जुड़ा है उन बेनिफिशियरी के नाम की लिस्ट दिखाई पड़ती है। यहां पर अपने नाम को ढूंढना है और उसके बाद राशन कार्ड नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। ऐसा करने पर आपको राशन कार्ड लिस्ट वाला पेज दिखाई पड़ता है।

बिहार राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

>> यदि परिवार के सभी सदस्यों का नाम राशन कार्ड में जुड़ गया है तो बिहार राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए बिहार स्टेट फूड एंड सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन की वेबसाइट पर जाने के बाद आपको आरसीएमएस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है और फिर अपने जिले का चुनाव करना होता है, उसके बाद आपको कैटेगरी के हिसाब से राशन कार्ड दिखाई पड़ते हैं।

>> यहां पर आपको रूरल या अर्बन वाले ऑप्शन में से अपने ऑप्शन का चुनाव करना होता है। इसके बाद उपलब्ध ऑप्शन में से अपने ब्लॉक का चुनाव करना होता है। इसके बाद पंचायत के नाम आपको दिखाई पड़ते हैं। अपनी पंचायत के नाम के ऊपर क्लिक करें।

>> उसके बाद अपने गांव का चुनाव कर ले। इसके बाद फेयर प्राइस शॉप वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको फेयर प्राइस शॉप के अंतर्गत राशन कार्ड की लिस्ट दिखाई पड़ती है।

>> आपको यहां अपने राशन कार्ड के नंबर के ऊपर क्लिक करना है। ऐसा करने पर डाउनलोड की बटन मिलेगी, उस पर क्लिक करना है। इस प्रकार से बिहार राशन कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

बिहार राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करें?

बिहार राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़ा है या नहीं या चेक करने के लिए इसके लिए बिहार फूड सप्लाई की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं और फिर राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद लिस्ट में से अपने जिले का चुनाव करें और अर्बन अथवा रुरल ऑप्शन में से अपनी आवश्यकता के अनुसार ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद लिस्ट में से ब्लॉक का चुनाव करें और पंचायत, गांव तथा फेयर प्राइस शॉप का भी चुनाव कर ले। इसके बाद राशन कार्ड की लिस्ट स्क्रीन पर आती है। यहां पर अपने राशन कार्ड के नंबर के ऊपर क्लिक करना है। ऐसा करने पर आपको बिहार राशन कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन दिखाई पड़ता है।

FAQ:

Q: बिहार में राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े?

बिहार राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए बिहार स्टेट फूड एंड सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड को डालकर लॉग इन करना है. इसके बाद नए पेज पर Apply सेक्शन में जाकर Apply for Correction विकल्प में जाकर राशन कार्ड में नाम जोड़ सकते हैं.

Q: घर बैठे मोबाइल से राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े?

ANS: घर बैठे राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए संबंधित वेबसाइट का इस्तेमाल किया जा सकता है। हर राज्य में राशन कार्ड की वेबसाइट अलग-अलग होती है।

Q: बच्चों का नाम राशन कार्ड में कैसे जोड़े?

ANS: जन सेवा केंद्र पर जाकर और बच्चों के महत्वपूर्ण दस्तावेज प्रदान करके बच्चों का नाम राशन कार्ड में जुड़वाया जा सकता है।

Q: बिहार राशन कार्ड में नाम जोड़ने की वेबसाइट कौन सी है?

ANS: Epds.bihar.gov.in

अंतिम शब्द

तो साथियों इस पोस्ट को पढने को बाद बिहार राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े? अब आप भली भाँती जान गए होंगे! इस योजना से जुडे किसी लाभार्थी के मन में कोई सवाल है तो कमेन्ट बॉक्स में बताएं साथ ही जानकारी पसंद आई है तो इसे अधिक से अधिक शेयर कर दें।

यह भी पढ़ें :-

यूपी राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोड़ें ऑनलाइन

राशन कार्ड में संशोधन कैसे करें ऑनलाइन

राशन कार्ड सूची में अपना नाम ऑनलाइन कैसे चेक करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment