Chori Hua Mobile IMEI Number / Gmail Se Kaise Pta Kare / Khoje:- किसी के लिए भी अपना मोबाइल फोन खो ना एक बहुत ही चिंताजनक बात है। इससे लोगों को काफी ज्यादा असुविधा होती है, क्योंकि हमारे मोबाइल फोन में कई ऐसी जानकारियां होती है जो संवेदनशील होती है। इसलिए कई लोग यह जानना चाहते हैं कि अपना खोया / गुम हुआ मोबाइल फोन कैसे ढूंढे?
इसीलिए आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिसके माध्यम से आप समझ सकेंगे कि खोया हुआ मोबाइल कैसे ढूंढे (Chori Hua Mobile Kaise Pata Kare)? इस लेख में हम लोकेशन के माध्यम से जीमेल आईडी के माध्यम से मोबाइल ढूंढने के तरीके के बारे में जानेंगे। तो आइए लेख को शुरू करते हैं।
चोरी हुआ या खोया हुआ मोबाइल कैसे ढूंढे? Chori Hua Mobile Kaise Khoje/ Dhundhe
ऐसे तो कई तरीके हैं जिसके माध्यम से हम अपना खोया हुआ मोबाइल ढूंढ सकते हैं। तो आइए हम कुछ ऐसे तरीकों के बारे में समझ सकते हैं जिसके माध्यम से आप आसानी से अपना मोबाइल ढूंढ सकेंगे।

Find my device से चोरी / गुम हुआ मोबाइल फ़ोन कैसे ढूंढे ?
चोरी हुआ मोबाइल ढूंढने का सबसे पहला तरीका Find my device App का उपयोग करना है। से यदि आपके पास एंड्रॉयड फोन है और आप अपने खोए हुए फोन को ट्रैक करना चाहते हैं तो आप Find my device सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्टेप 1:- Chori ya Khoye huye Mobile ko ढूढने के लिए सबसे पहले आपको Find my device वेबसाइट पर जाना है। आप चाहे तो Find my device आप भी डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रक्रिया 2:- जैसे ही आप Find my device पर जाते हैं, आपको इस Device पर अपने Gmail account से Login करना है। आप यह App किसी भी Device पर Download कर सकते हैं लेकिन आपको इस ऐप में उसी जीमेल अकाउंट से लॉगइन करना है जो आप अपने चोरी हुए मोबाइल में चलाते थे।
प्रक्रिया 3:- Find my device पर Login करने के बाद अब आपको वह डिवाइस दिखने लगेंगे जिसमें आपका जीमेल अकाउंट लॉगइन है। यानी कि अगर आपने अपने मोबाइल के अलावा उस जीमेल आईडी का इस्तेमाल किसी दूसरे मोबाइल में भी किया है तो आपको वह मोबाइल का भी लोकेशन दिखाई देगा।
प्रक्रिया 4:- आपको यहां पर मोबाइल का मॉडल नंबर दिखाई देगा जिसकी मदद से आप अपना मोबाइल पहचान सकते हैं। उसके बाद आपको अपने मॉडल नंबर वाले मोबाइल पर क्लिक करना है और आपके सामने उसकी लोकेशन खुलकर आ जाएगी।
उम्मीद है कि अब आप यह समझ पाए होंगे की जीमेल आईडी से मोबाइल फ़ोन कैसे ढूंढे या पता करें? यदि आपका मोबाइल चोरी हो गया है जो कि आपके पहुँच से दूर है तो ऐसी स्थिति में Chori Hua Mobile Ko Lock कर सकते हैं। अतः निचे दिए गए तरीकों को फॉलो कर चोरी हुआ Mobile कैसे Lock कर दें जिससे कि आपका डाटा secure रहे।
यह भी पढ़ें : एलपीजी आईडी कैसे निकालें
चोरी हुआ मोबाइल फ़ोन को कैसे लॉक करें – Track Your Mobile Phone
मोबाइल फ़ोन जो चोरी हो गया है उसको लॉक करने के लिए नागरिकों को Google Find My Device ऐप्प को डाउनलोड करना होगा उसके बाद निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
प्रक्रिया 1:- खोये हुए Mobile Phone Ko Lock करने के लिए प्ले स्टोर से Google Find My Device ऐप्प को डाउनलोड करना होगा।
प्रक्रिया 2:- नागरिकों को Google Find My Device App को डाउनलोड करने बाद जीमेल आईडी से लॉगिन करना होगा। आप उसी जीमेल ID का इस्तेमाल करें जो फ़ोन आपका चोरी हुआ है।
प्रक्रिया 3:- अब आपको नए पेज पर “Secure Device” का विकल्प दिखेगा उसपर क्लिक करना है।

प्रक्रिया 3:- अब इसके बाद नए पेज पर अपना पासवर्ड सेट (Set Password) करना है, फिर नीचे दिए गए Next विकल्प पर क्लिक करना है। पासवर्ड अवश्य याद रखें।
प्रक्रिया 4:- जिस भी व्यक्ति ने आपका मोबाइल चोरी किया है उसे कोई मेसेज देना चाहते हैं तो आप अपना मैसेज लिख दें। जैसे कि “कृपया मेरा फ़ोन रिटर्न कर दें” । साथ ही आपना दूसरा phone number डाल सकते हैं जिससे कि वो आपसे Contact कर फ़ोन वापस कर दे।
प्रक्रिया 5:- इसके बाद “Secure Device” पर क्लिक कर अपना फ़ोन लॉक कर दे। जिससे कि आपका डाटा secure हो जाये। इस प्रकार आपके खोये हुए या चोरी हुए मोबाइल को लॉक कर सकते हैं और संभवतः वापस प् सकते हैं।
यह भी पढ़ें : 2011 जनगणना सूची में अपना नाम कैसे देखें
IMEI नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे? IMEI se Chori Hua Mobile Phone Search / Pata Kaise Kare
IMEI का फुल फॉर्म International Mobile Station Equipment Identity होता है। हर मोबाइल का अपना एक अलग IMEI नंबर होता है जिसकी मदद से या पहचान की जा सकती है कि इस मोबाइल का मालिक कौन है और यह कहां पर है।
यह IMEI नंबर मोबाइल के पैकेजिंग बॉक्स के ऊपर लिखा होता है। अगर आपने अपना पैकेजिंग बॉक्स खो दिया है तो आप नीचे दिए गए तरीके के माध्यम से मोबाइल का IMEI नंबर निकाल सकते हैं। उसके
Mobile का IMEI Number कैसे निकालें?
इसके लिए आपको अपने ही मोबाइल का इस्तेमाल करना होगा। आपको अपने मोबाइल के फोन डायलर में *#066# डायल करना है और कॉल करना है।
कॉल करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक पॉपअप आ जाएगा जिसमें आप IMEI के दो नंबर देख सकेंगे। आपको या दोनों नंबर नोट कर लेना है। क्योंकि यह दोनों नंबर ही IMEI नंबर है और इसके मदद से आप अपना मोबाइल फोन आसानी से ढूंढ सकते हैं।
IMEI नंबर से मोबाइल की लोकेशन पता करने के लिए आपको पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करानी होगी। आपको पुलिस स्टेशन जाना है और मोबाइल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करानी है। साथ में आपको अपना IMEI नंबर भी लेकर जाना है, क्योंकि इसकी मदद से पुलिस को फोन को ट्रैक करने में काफी आसानी होती है।
खोए हुए मोबाइल की ऑनलाइन शिकायत करें । Chori hua Mobile Ki Online Shikayat Kaise Kare
अगर आप मोबाइल चोरी होने पर हेल्पलाइन नंबर की तलाश कर रहे हैं तो यहाँ हम आपको सबसे अच्छा तरीका बताने जा रहे हैं। आप अपने खोए हुए मोबाइल की शिकायत ऑनलाइन कर सकते हैं और इस पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा।
✈ चोरी हुए मोबाइल का शिकायत करने के लिए सबसे पहले आप अपने क्रोम ब्राउजर पर जाएं और CEIR लिखकर सर्च करें। यह सर्च करते ही आपके सामने सबसे पहली वेबसाइट खोल कर आ जाएगी, जिसे आप OPEN करेंगे।

✈ वेबसाइट ओपन होते ही आपको Block Stolen/ Lost Mobile के विकल्प पर क्लिक करना है।
✈ क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खोल कर आएगा जिसे आप को सावधानीपूर्वक भरना है। इसमें आप अपना मोबाइल का नंबर IMEI नंबर, डिवाइस का ब्रांड, मॉडल, इत्यादि सभी चीजें की जानकारी भरेंगे।

✈ इसके बाद आपको अपने मोबाइल के खोने से संबंधित जानकारी भरनी है। जैसे कि मोबाइल खोने की जगह तारीख जिला राज्य इत्यादि। और अगर अपने पुलिस कंप्लेंट कर आई है तो वह पुलिस कंप्लेंट नंबर भी आपको यहां पर दर्ज करनी होगी।
✈ उसके बाद आपको खुद का आवश्यक Information यहां पर भरना होगा जैसे आपका नाम, पता, आईडेंटिटी कार्ड नंबर, इत्यादि। यह सभी जानकारी भरने के बाद आपको Captcha भरना है और एक नया मोबाइल नंबर लिखना है जिस पर आप OTP प्राप्त कर सकें।
✈ अब आप को Get OTP पर क्लिक करना है और OTP Verify करना है। उसके बाद Declaration वाले Tickbox पर क्लिक करके Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
✈ क्लिक करते ही आपका फॉर्म भरा जा चुका है और आपके खोए हुए मोबाइल की शिकायत भी हो चुकी है। दरअसल या वेबसाइट दूरसंचार विभाग की है, जो केवल मोबाइल एवं सिम से संबंधित ही कार्य करते हैं।
✈ इस प्रकार दूरसंचार विभाग द्वारा आपका मोबाइल फोन ट्रैक करना शुरू कर दिया जाएगा। और इसके लिए पुलिस से भी बात की जाएगी।
✈ अगर आपको डर है कि आपके मोबाइल का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है तो आप यहां पर अपना मोबाइल को ब्लॉक भी कर सकते हैं। जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति आपके मोबाइल का इस्तेमाल गलत तरीके से नहीं कर सकेगा।
ट्रैकिंग ऐप से चोरी हुआ मोबाइल कैसे पता करें । Tracking se Chori Hua Mobile Kaise Pata Kare
ऐसे कई Third Party Tracking Apps है जिनका उपयोग आप अपने खोए हुए मोबाइल फोन को ट्रैक करने के लिए कर सकते हैं। एप्स आमतौर पर आपके फोन के Location को Trace करने के लिए GPS का उपयोग करके काम करते हैं।
एक बार जब आप अपने फोन में Tracking App को इंस्टॉल कर लेते हैं तो आपको इसमें अपने मोबाइल फोन के नंबर और अपने मोबाइल फोन के Email ID से रजिस्टर करना पड़ता है। और यह ऐप आपको आपके फोन का Location देखने के लिए अनुमति देते हैं।
कुछ लोकप्रिय Tracking App इस प्रकार हैं जिसकी मदद से चोरी हुए मोबाइल को आसानी से ट्रैक लोकेशन को पता कर सकते हैं।
- Life360
- Find My Friends
- Google Maps
- Tile
- Call your phone
इस प्रकार आप इस लेख में बताए गए तरीकों के माध्यम से अपना खोया हुआ मोबाइल आसानी से ढूंढ सकते हैं।
FAQ’s – खोया, चोरी या गुम हुआ मोबाइल फ़ोन कैसे ढूंढे आसानी से
Q. चोरी हुआ मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें?
Ans- चोरी हुआ मोबाइल की Location आप Find my device App के माध्यम से पता कर सकते हैं। या फिर इस लेख में बताए गए थर्ड पार्टी ऐप की सहायता भी ले सकते हैं। इस लेख में हमने थर्ड पार्टी ऐप और Find my device दोनों ही आपके बारे में जानकारी दी है।
Q. मेरा फोन खो जाने पर क्या करें?
Ans- यदि आपका फोन खो जाता है तो सबसे पहले आप पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराएं। उसके बाद सीइआइआर वेबसाइट पर जाकर मोबाइल फोन खोलें का फॉर्म भरे।
ताकि आपका मोबाइल फोन ढूंढने के लिए जल्द से जल्द Action लिया जा सके। उसके बाद आप विभिन्न ऐप द्वारा खुद भी अपने मोबाइल की लोकेशन पता करने का प्रयास कर सकते हैं। इस लेख में हम ने इन सभी चीजों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है।
Q. क्या मेरा चोरी हुआ फोन ढूंढना संभव है?
जी हां ऐसे कई तरीके हैं जिसके माध्यम से चोरी हुआ फोन ढूंढा जा सकता है। अपने इस लेख में हमने कई सारे तरीके बताए हैं जिसके माध्यम से आप चोरी हुआ फोन ढूंढ सकते हैं।
निष्कर्ष – Chori Hua Mobile Kaise Pata Kare
आज के इस लेख में हमने जाना कि खोया हुआ मोबाइल कैसे ढूंढे (chori hua mobile imei number se kaise pata kare)? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको खोया हुआ मोबाइल ढूंढने से संबंधित सभी जानकारियां और तरीकों के बारे में जानकारी मिल पाई होगी। यदि आप खोए हुए मोबाइल ढूंढने या चोरी हुए मोबाइल ढूंढने से संबंधित अन्य जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट कर के पूछ सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।