एनिमल मूवी से हिट हुई femal actress तृप्ति डिमरी को बॉलीवुड से बैक टू बैक फिल्में मिल रहीं हैं। तृप्ति डिमरी फिलहाल Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Film को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो गया है जिसे दर्शकों द्वारा एक पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। तृप्ति डिमरी के अपोजिट लीड रोल में राजकुमार राव हैं। एनिमल फिल्म करने के बाद तृप्ति डिमरी की गाड़ी मानो सातवें आसमान पर है। बॉलीवुड के निर्देशक उनकी काम को लेकर बैक टू बैक फिल्मों के लिए साइन कर रहे हैं। देखिए की तृप्ति डिमरी की किन प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं और उनकी Upcoming Film कौन कौन सी हैं।
Contents
Tripti Dimari अपकमिंग फिल्मों की सूची
१. भूल भुलैया 3:-
तृप्ति डिमरी को भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की 3 पार्ट में कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगी। इस फिल्म के इसी साल नवंबर में सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा। यह मूवी एक Horror/Comedy movie होगी जिसमें की अन्य बड़े कलाकार जैसे कि राजपाल यादव, विजयराज, माधुरी दीक्षित, संजय मिश्रा अपनी अहम भूमिका में होंगे। यदि यह फिल्म बड़ी हिट होती है तो तृप्ति डिमरी को बॉलीवुड के लिए एक बड़ा रास्ता खुल जायेगा।
२. Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Film
तृप्ति डिमरी को Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Film में राजकुमार राव के अपोजिट साइन किया गया है। इसमें वह राजकुमार राव की wife की भूमिका में हैं। इसका ट्रेलर youtube पर लॉन्च कर दिया गया है जिसमे की दर्शकों का एक पॉज़िटिव रिस्पॉन्स कॉमेंट बॉक्स में मिल रहा है।
३. धड़क 2:–
तृप्ति डिमरी ने dhadak 2 को भी साइन कर लिया है जिसका Release date 22 November 2024 को है। धड़क मूवी एक साउथ इंडियन मूवी का रीमेक है जिसका अगला संस्करण बॉलीवुड में लॉन्च किया जा रहा है। इस फिल्म में तृप्ति डिमरी के अपोजिट सिद्धार्थ चतुर्वेदी होंगे। अब सिनेमा हॉल में देखने को मिलेगा की फिल्म कितनी बड़ी हिट साबित होती है।
४. एनिमल 2:–
संदीप रेड्डी वांगा के अनुसार एनिमल 2 की शूटिंग में अभी देरी है। एनिमल 2 में तृप्ति डिमरी को एक अहम किरदार में देखा जा सकता है। एनिमल फिल्म में रणवीर कपूर और तृप्ति डिमरी के बीच की केमिस्ट्री को दर्शकों के बीच काफी सराहा गया। हालांकि की कुछ क्रिटिक द्वारा तृप्ति डिमरी और रणबीर कपूर के बीच के हॉट सींस की आलोचना भी को गई।