[UPPCL] उत्तर प्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन चेक कैसे करें 2023 UP Electricity Bill Online check & Download, Online Payment

UP Electricity Bill Online Check & Payment Kaise Kare:- उत्तर प्रदेश बिजली विभाग द्वारा बिजली संबंधित सभी सेवाओं का जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोग जारी किए गए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बिजली बिल चेक, Electricity Bill Download, ऑनलाइन बिल पेमेंट, बिजली बिल कनेक्शन, बिजली बिल में छूट आदि की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

यूपीपीसीएल पोर्टल की सहायता से बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया काफी आसान है जिसे की आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। यूपी बिजली बिल देखने के बाद आप ऑनलाइन माध्यम द्वारा ही पेमेंट भी कर सकते हैं।

अतः आज के इस पोस्ट में पूरा डिटेल में साझा किया है कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के उपभोक्ता घर बैठे यूपीपीसीएल उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे देखें? इसके अलावा पोस्ट में UP Electricity Bill Online Check करने के बाद भुगतान (Payment) करने की प्रक्रिया को भी साझा किया है। अतः पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

उत्तर प्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें? UP Electricity Bill Online check

UPPCL विभाग द्वारा आधिकारिक पोर्टल पर ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए बिजली बिल चेक करने सुविधा उपलब्ध कराया गया है। शहरी उपभोक्ता अपने 10 अंकों के अकाउंट नंबर तथा ग्रामीण बिजली उपभोक्ता 12 अंकों के अकाउंट नंबर का प्रयोग कर यूपी बिजली बिल (UP Electricity Bill) को ऑनलाइन देख सकते हैं।

उत्तर प्रदेश का बिजली विभाग (UPPCL Electricity Department) पोर्टल पर ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के बाद बिजली बिल पीडीएफ फाइल को भी डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही बिजली बिल का पेमेंट विभिन्न माध्यम का उपयोग कर पूरा सकते हैं।

हमने यहां पोस्ट में ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों का अलग अलग बिजली बिल यूपीपीएल पोर्टल के माध्यम से चेक करने की प्रक्रिया को सरल भाषा में साझा किया है। उसके बाद UPPCL Online Bill Check करने के बाद पेमेंट को भी साझा किया है। अतः ध्यान से पढ़ें एवं फॉलो करें।

यूपीपीसीएल ग्रामीण बिजली बिल कैसे चेक करें उत्तर प्रदेश? UP Bijli Bill Check Online

उत्तर प्रदेश ग्रामीण क्षेत्रों (Rural Areas) का उपभोक्ता बिजली बिल निकालने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

प्रक्रिया 1:– उत्तर प्रदेश बिजली बिल निकालने के लिए नागरिक को सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आधिकारिक पोर्टल पर जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

प्रक्रिया 2:– अब नागरिक Consumer Corner विकल्प में जाकर Bill Payment (Rural) ऑप्शन को चुनें। जैसे कि नीचे दर्शाए गए चित्र में देख सकते हैं।

प्रक्रिया 3:– Bill Payment (Rural) विकल्प पर क्लिक करने के बाद नागरिक के सामने एक नया पेज खुलकर आ जायेगा। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट (UPPCL MPOWER) के इस पेज पर भुगतान/ बिल देखें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

प्रक्रिया 4:– अब इसके बाद अब आप उपभोक्ताओं को नए पेज पर अपने 12 अंकों के अकाउंट नंबर को दर्ज कर नीचे दिए गए कच्चा कोट को भरना होगा। कैप्चा कोड को भरने के बाद सबमिट का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करते ही उत्तर प्रदेश UPPCL ग्रामीण बिजली बिल का खुलकर आ जाएगा। यहां पर उपभोक्ता Net Amount Payable, Due Date, Account Number, Name, Amount Payable after due date आदि विवरण देख सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें
PUVVNLक्लिक करें
MVVNLक्लिक करें
PVVNLक्लिक करें
DVVNLक्लिक करें

यूपीपीसीएल उत्तर प्रदेश शहरी बिजली बिल स्टेटस ऑनलाइन कैसे निकाले

How to Check UPPCL Electricity Bill Online:- उत्तर प्रदेश के शहरी (अर्बन) क्षेत्र के बिजली बिल उपभोक्ताओं को अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए 10 अंकों का अकाउंट नंबर की आवश्यकता पड़ेगी। नीचे दिए गए संपूर्ण प्रक्रिया को देखें।

प्रक्रिया 1:– उत्तर प्रदेश के शहरी बिजली बिल उपभोक्ताओं को अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल ऑनलाइन देखने के लिए बिजली वितरण विभाग द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

प्रक्रिया 2:– UPPCL mpower पोर्टल के होम पेज पर जाने के बाद बिल भुगतान/बिल देखे विकल्प को चुनना होगा।

प्रक्रिया 3:- अब आपके सामने बिजली बिल को ऑनलाइन चेक करने के लिए Account No तथा कैप्चा कोड को भरना होगा। नीचे दिए गए चित्र में देखें।

uppcl-up-bijli-bill-check-online

प्रक्रिया 4:- उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक करने के लिए SUBMIT विकल्प पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही शहरी क्षेत्र का बिजली बिल डिटेल्स खुलकर आ जायेगा।

Uttar-Pradesh-Bijli-Bill-Dekhe-Account-Number-se

प्रक्रिया 5:- बिजली बिल उत्तर प्रदेश ऑनलाइन देखने के बाद VIEW PRINT BILL पर क्लिक कर बिजली बिल ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। जैसा कि ऊपर दिए गए चित्र में देख सकते हैं।

Uttar Pradesh Bijli Vibhag Helpline Number क्या है?

उत्तर प्रदेश बिजली बिल से सम्बंधित अगर कोई समस्या है तो जारी किये गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अपना शिकायत कर सकते है।

बिजली विभाग का नाम हेल्पलाइन / टोल फ्री नंबर
DVVNL Toll Free Number18001803023
MVVNL Toll Free Number18001800440
PVVNL Toll Free Number18001803002
PUVVNL Toll Free Number:18001805025

उत्तर प्रदेश बिजली विभाग का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर – 1912

यूपी बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान कैसे करें -Pay UPPCL Electricity Bill Online Payment?

स्टेप 1:- इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट करने के लिए आधिकारिक पोर्टल uppcl.mpower.in पर जायें।

स्टेप 2:- उत्तर प्रदेश ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र का बिजली बिल का भुगतान कर के लिए बिल भुगतान/ बिल देखें विकल्प को चुनें।

स्टेप 3:- बिजली बिल का पेमेंट करने के लिए 12 अंकों का खाता संख्या (Account Number) तथा captcha कोड भरकर Submit विकल्प पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4:- अब नए पेज पर नागरिक को PAY NOW के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 5:- अब बिजली बिल उपभोक्ता विभिन्न माध्यमों का उपयोग कर उत्तर प्रदेश बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : नाम से बिजली बिल कैसे निकाले या चेक करें

उत्तर प्रदेश बिजली बिल Whatsapp पर कैसे चेक करें?

यूपी के नागरिक अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से सभी शहरी और ग्रामीण उपभोक्ता बिजली डिटेल को Whatsapp Number से चेक कर सकते हैं। उपभोक्ता अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से दिए गए Whatsapp Number पर START लिखकर भेजना होगा जिसके बाद UPPCL Electricity Bill भेज दिया जायेगा।

बिजली विभाग का नामWhatsapp Number
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (DVVNL)8010957826
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (MVVNL)8010924203
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PUVVNL)8010968292
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVNL)7859804803
केस्को (KESCO)8287835233

यह भी पढ़ें : कंज्यूमर नंबर से बिजली बिल कैसे चेक करें

FAQ – यूपी बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें या निकालें ? UP Electricity Bill Online

Q. उत्तर प्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

आधिकारिक वेबसाइट – https://uppcl.mpower.in/

Q. यूपीपीसीएल में 12 अंकों का अकाउंट नंबर क्या है?

उत्तर प्रदेश बिजली वितरण विभाग द्वारा 12 अंकों का अकाउंट नंबर उपलब्ध कराया जाता है, जिसकी सहायता से उपभोक्ता कभी भी कहीं से बिजली बिल का विवरण प्राप्त कर सकते हैं।

Q. मैं अपना यूपीपीसीएल बिल कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

यूपी बिजली बिल विभाग पोर्टल पर जाएं >> Consumer Corner सेक्शन चुने >> Bill Payment (Rural & Urban) विकल्प चुनें >> अपना अकाउंट नंबर डालें >> बिजली बिल चेक करें >> View Print पर क्लिक कर डाउनलोड करें।

Q. मैं अपना Uppcl भुगतान इतिहास कैसे देख सकता हूं?

यूपी बिजली बिल विभाग UPPCL पोर्टल पर जाएं >> Consumer Corner सेक्शन चुने >> Bill Payment (Rural & Urban) विकल्प चुनें >> अपना अकाउंट नंबर डालें >> कैप्चा कोड डालकर Submit करें विकल्प पर क्लिक करें।

Q. यूपी में बिजली का बिल कैसे पता करें?

UPPCL एम पावर पोर्टल पर जाएं >> Consumer Corner सेक्शन चुने >> Bill Payment (Rural & Urban) विकल्प चुनें >> अपना अकाउंट नंबर डालें >> कैप्चा कोड डालकर Submit करें विकल्प पर क्लिक करें।

Leave a Comment