उत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं 2024 ?

जन्म प्रमाण पत्र एक अति महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में प्रयोग किया जाने लगा है. अतः बर्थ सर्टिफिकेट को बनवाने के के लिए आवेदकों अपने राज्य के राजस्व विभाग से संपर्क करना होगा. उत्तर प्रदेश के निवासियों को यूपी जन्म प्रमाण पत्र आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन फॉर्म (UP Birth Certificate Application / Registration form) अपने तहसील या जन सेवा केंद्र प्राप्त कर अप्लाई कर सकते हैं. इसके अतिरक्त आवेदक आधिकारिक पोर्टल पर जाकर Uttar Pradesh Janam Praman Patra के ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों, आज के लेख में हम यही साझा करने वाले हैं कि UP Birth Certicate application form भरकर ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? साथ में नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रक्रियावों को भी जानेंगे जैसे कि उत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं जन्म प्रमाण पत्र का स्टेटस चेक कैसे करें।

UP Birth Certificate Application Form online Apply

जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1969 के तहत जन्म लिए हुए बच्चों का 21 दिन के अंदर जन्म प्रमाण पत्र बनवाना आवश्यक है. बच्चे के जन्म के 21 दिन के भीतर अभिभावक बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट निःशुल्क बनवा सकता है. अगर आवेदक या अभिभावक बच्चे के जन्म के 21 दिन बाद प्रमाण पत्र बनवाता है तो आवेदन शुल्क देकर बनवाना होगा.

जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों द्वारा बनवाया जा सकता है. ऑनलाइन माध्यम में आवेदक को आधिकारक पोर्टल पर जाकर UP Birth Certificate Application / Registration Form को भरना होगा. जबकि ऑफलाइन प्रक्रिया में आवेदक को UP Janam Praman Patra Avedan form प्राप्त कर अप्लाई करना होगा।

मोबाइल से यूपी जन्म प्रमाण पत्र को कैसे बनाएं : overview

विषयउत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कैसे करें
विभागराजस्व विभाग
लाभार्थीजन्म लिए हुए बच्चे, अन्य आवेदक जिन्हें जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता है.
आवेदन करने की प्रक्रियाऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम
आधिकारिक पोर्टलe-nagarsewaup.gov.in तथा crsorgi.gov.in

जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज / डाक्यूमेंट्स

Required Documents for Uttar Pradesh Birth Certificate application form:- जो भी आवेदक जन्म प्रमाण पत्र के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, उनके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना जरुरी है.

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • माता-पिता का आधार कार्ड ( बच्चे का जन्म लेने पर)
  • पहचान पत्र ( पैन कार्ड, वोटर कार्ड)
  • एफिडेविट
  • आवास प्रमाण पत्र ( निवास)
  • लाइसेंस

उत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र हेतु आवेदन कैसे करें? UP Birth Certicate application form

यूपी में जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदक दो तरीकों द्वारा आवेदन या रजिस्ट्रेशन कर सकता है. पहला तरीका है कि आवेदक ऑफलाइन माध्यम द्वारा Janam Praman Patra Registration form प्राप्त कर आवेदन करे. जबकि दुसरे तरीके में आवेदक घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से UP Janam Praman Patra के लिए online apply कर सकता है.

Uttar Pradesh Birth Certificate हेतु आवेदन या पंजीकरण करने की दोनों प्रक्रियावों को क्रमशः बताया गया है. अतः सभी प्रक्रियावों को ध्यान पूर्वक पढ़ें.

Janam Praman Patra online apply Uttar Pradesh 2024

उत्तर प्रदेश में जन्म प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या पंजीकरण की प्रक्रिया काफी सरल है जो कि निम्नलिखित है.

जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की ऑनलाइन प्रक्रिया (उत्तर प्रदेश ):-

स्टेप 1:- अपने मोबाइल से यूपी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल crsorgi.gov.in पर जायें. इसके बाद आवेदक को इस पोर्टल पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को जेनरेट करना होगा।

General Public Signup पर क्लिक कर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट करना होगा. उसके बाद होम पेज पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को डालकर लॉग इन करना होगा.

स्टेप 2:- लॉग इन करने के बाद आवेदक के सामने एक नया पेज खुलकर आएगा. नए पेज पर आपको Birth के विकल्प में जाकर Add Birth Registration पर क्लिक करना होगा. नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं।

UP Birth Certicate application form

स्टेप 3:- Add Birth Registration पर क्लिक करने के बाद जन्म प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा. अब आवेदक को birth certificate form में पूछी गयी सभी जानकारियों को भरना होगा. जैसे कि-

  • बच्चे की सूचना
  • जन्म स्थान
  • माता- पिता का सूचना
  • बच्चे के जन्म के समय माता-पिता का पता
  • माता-पिता का स्थायी पता
  • सूचना डाटा

स्टेप 4:- फॉर्म को भरने के बाद आवेदक को सेव (save) पर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद आवेदक के जन्म प्रमाण पत्र का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जायेगा.

स्टेप 5:- रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदक को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर को नोट करना होगा जिससे कि UP Birth Certificate Form का status या आवेदन की स्थिति ऑनलाइन पता कर सकें।

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन चेक कैसे करें

जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक कैसे करें | UP Janam Praman patra online check

उत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र स्टेटस चेक कैसे करें:- बर्थ सर्टिफिकेट के आवेदन की स्थति या स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए नीचे दिए प्रक्रिया को फॉलो करें.

जन्म प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश आवेदन की स्थिति चेक/स्टेटस करने की प्रक्रिया :-

  • सर्वप्रथम आवेदक को अपना जन्म प्रमाण पत्र का स्टेटस चेक करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा.
  • उसके बाद आवेदक को होम पेज पर लिखे नागरिक सेवा (Citizen Services) के विकल्प में जाना होगा.
  • नागरिक सेवा (Citizen Services) के विकल्प में आवेदक को जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) का एक विकल्प दिखेगा.
  • उसके बाद जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) के विकल्प में जाने के बाद डाउनलोड के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • डाउनलोड के आप्शन पर क्लिक करने के बाद Birth Certificate Status करने का पेज आ जायेगा. इस पेज पर जन्म प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म का स्टेटस Acknowledgement Number, Registration Number या सिटी नंबर तथा Date of Birth को डालकर सर्च कर सकते हैं.
  • सर्च करने के बाद आवेदक के UP Janam Praman Patra Status या आवेदक की स्थिति खुलकर आ जाएगी. इसके बाद आवेदक चाहे तो अपने जन्म प्रमाण पत्र फॉर्म को डाउनलोड कर सकता है.

उत्तर प्रदेश जिलों की सूची जिसका जन्म प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं

1.आगरा26.अलीगढ़51.इलाहाबाद
2.अम्बेडकर नगर27.अमेठी52.औरैया
3.आजमगढ़28.बागपत53.बहराइच
4.बलिया29.बलरामपुर54.बांदा
5.बाराबंकी30.बरेली55.बस्ती
6.बिजनौर31.बदायूं56.बुलंदशहर
7.चंदौली32.चित्रकूट57.देवरिया
8.एटा33.इटावा58.फैजाबाद
9.फर्रुखाबाद34.फतेहपुर59.फिरोजाबाद
10.गौतम बुद्ध नगर35.गाजियाबाद60.गाज़ीपुर
11.गोंडा36.गोरखपुर61.हमीरपुर
12.हापुड़37.हरदोई62.हाथरस (महामाया नगर)
13.जालौन38.जौनपुर63.झाँसी
14.अमरोहा39.कन्नौज64.कानपुर देहात
15.कानपुर नगर40.कासगंज65.कौशाम्बी
16.खीरी41.कुशीनगर66.ललितपुर
17.लखनऊ42.महाराजगंज67.महोबा
18.मैनपुरी43.मथुरा68.मऊ
19.मेरठ44.मिर्जापुर69.मुरादाबाद
20.मुजफ्फरनगर45.पीलीभीत70.प्रतापगढ़
21.रायबरेली46.रामपुर71.सहारनपुर
22.सम्भल (भीम नगर)47.संत कबीर नगर72.संत रविदास नगर
23.शाहजहाँपुर48.शामली73.श्रावस्ती
24.सिद्धार्थ नगर49.सीतापुर74.सोनभद्र
25.सुल्तानपुर50.उन्नाव75.वाराणसी

अंत में –

UP Birth Certificate Online Registration:- मुझे आशा है की ऊपर के लेख में उत्तर प्रदेश जन्म प्रमाण पत्र 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (UP Birth Certificate Online Application Registration Form) करने की प्रक्रिया समझ में आ गयी होगी. साथ जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेजों तथा बर्थ सर्टिफिकेट के आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया को भी बताया गया है. अगर किसी भी नागरिक को जन्म प्रमाण पत्र से सम्बंधित कोई सवाल पूछना हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment