उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा शौचालय योजना के तहत शौचालय निर्माण हेतु दी जाने वाली सहायता राशि की लिस्ट को ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। जो कोई भी नागरिक शौचालय योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन किए हैं वो घर बैठे ही योजना की लिस्ट अपना नाम देख सकते हैं। भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत जारी किये गए आधिकारिक वेबसाइट swachhbharatmission.ddws.gov.in पर सभी जानकारी को जारी किया गया है. शौचालय योजना लिस्ट उत्तर प्रदेश में नाम कैसे देखना है इसकी प्रक्रिया को नीचे साझा किया है.
यूपी शौचालय योजना सूची में नाम देखने का ऑनलाइन प्रक्रिया
- उत्तर प्रदेश के नागरिकों को शौचालय लिस्ट देखने हेतु स्वच्छ भारत मिशन पोर्टल कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद नागरिक Know your Swachh Bharat data ऑप्शन को सेलेक्ट करें
- नए पेज पर दिए Households of Phase2 / CSC Reports पर जाए और MR 13(A) Entry Status of new Households in SBM Phase2 ऑप्शन को चुनें।
- अब दिए राज्यों के नाम में से उत्तर प्रदेश विकल्प को चुनें।
- अब इसके बाद अपने जिला का नाम चुनकर ब्लॉक का नाम सिलेक्ट करें।
- ब्लॉक के अंतर्गत दिए गए गांव की लिस्ट में अपना गांव का नाम देखें।
- यहां से अब आप अपना नाम शौचालय योजना लिस्ट में खोजें।
शौचालय योजना लिस्ट में नाम न होने पर क्या करें ?
यदि आपका नाम उत्तर प्रदेश शौचालय की न्यू सूची में नाम नहीं है तो हो सकता है कि आपका नाम आधिकारिक वेबसाइट swachhbharatmission.ddws.gov.in पर बाद में जारी किया जाए। या ये भी हो सकता है कि आपके आवेदन फॉर्म को अस्वीकार कर दिया गया हो।
यदि आपका नाम स्वच्छ भारत योजना के तहत शौचालय योजना लिस्ट में शामिल किया गया है तो आपको किस्तों में सहायता राशि बैंक खाते में भेजी जाएगी। यदि आपका नाम नहीं है योजना सूची में तो आप अपने आवेदन फॉर्म को अवश्य चेक कर लें.