प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023 Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana Registration:- देश में बढ़ती बेरोजगारी के दर को देखते हुए, केंद्रीय सरकार 2015 में उन लोगों के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना लेकर आई थी जिन्होंने दसवीं और बारहवीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी। जैसा की आप जानते हैं किसी भी सेक्टर में काम करने के लिए स्किल्स का होना बहुत जरूरी होता है।
ऐसे में देश के युवा नौजवान जो अपनी शिक्षा को बीच में छोड़े बैठे हैं, उन्हें प्रशिक्षण देने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को लाया गया था।
पीएमकेवीवाई योजना के अंतर्गत केंद्रीय सरकार ने प्रत्येक राज्य में प्रशिक्षण केंद्र खोलने का निर्देश दिया हैं और अब तक हर एक राज्य में प्रशिक्षण केंद्र खोले भी जा चुके हैं व 10 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने योजना का लाभ लिया है।
ऐसे में अगर आप ने भी दसवीं या फिर 12वीं तक ही पढ़ाई की है तो आप भी इस योजना के भागीदार बन सकते हैं। इस लेख में आपको प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी, तो इसे पूरा जरूर पढ़ें।
Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana 2023 Registration की पूरी जानकारी
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केंद्रीय सरकार द्वारा जारी की गई है। ये योजना बेरोजगार नौजवान लोगों के लिए हैं जिन्होंने बीच में ही स्कूल छोड़ दिया।
पीएमकेवीवाई योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को हार्डवेयर, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंस्ट्रक्शन, फर्नीचर, हैंडीक्राफ्ट, फिटिंग, फूड प्रोसेसिंग, गेम्स व ज्वेलरी, लेदर टेक्नोलॉजी जैसे लगभग 40 टेक्निकल सेक्टर यानी की तकनीकी क्षेत्र में काम करने की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।
इतने सारे कोर्स में से उम्मीदवार अपनी रूचि को देखते हुए किसी भी कोर्स का चुनाव कर सकते हैं। इस योजना का लाभ देश के हर बेरोजगार युवा को देने के लिए भारत सरकार ने हर राज्य के हर शहर में प्रशिक्षण केंद्र खुलवाए हैं। इस योजना का सारा काम राष्ट्रीय कौशल विभाग (NSDC) के द्वारा किया जाता है।
Pradhanmantari Kaushal Vikas Yojana के सही से लागू होने के लिए केंद्र सरकार ने कौशल विभाग एवं उद्यमिता मंत्रालय का गठन किया है। अब उन्हीं के द्वारा योजना के अंतर्गत दिए जाने वाला प्रशिक्षण और दूसरे योजनाओं की मॉनिटरिंग की जाती है। जिससे लाभार्थी बिना ₹1 खर्च किए इस योजना के अंतर्गत हजारों लाखों रुपए में सिखाए जाने वाले कोर्स को मुफ्त में सीख सकते हैं।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2023 आवेदन, रजिस्ट्रेशन : हाइलाइट्स
योजना का नाम | प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना |
शुरू करने वाले | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी |
कब लांच हुई | 15 जुलाई 2015 |
उद्देश्य | बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण देना |
विभाग | कौशल विभाग एवं उद्यमिता मंत्रालय |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
बजट | 12 हजार करोड़ |
आधिकारिक वेबसाइट | website |
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना रजिस्ट्रेशन का उद्देश्य क्या हैं ?
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के बढ़ती बेरोजगारी को रोकने के लिए और देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए शुरू किया था।
इस योजना को शुरू करने के पीछे उनका उद्देश्य देश के बेरोजगार युवा जिन्होंने आर्थिक स्थिति या फिर किसी अन्य कारण से बीच में ही स्कूल छोड़ दिया हो, अन्य प्रशिक्षण देकर रोजगार के लायक बनाना है। ताकि उन्हें अलग-अलग सेक्टर में रोजगार के अवसर प्राप्त हो।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना आवेदन का लाभ क्या हैं ?
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के अंतर्गत उम्मीदवारों को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे –
>> Pradhanmantari Kaushal Vikas Yojana का लाभ उन लोगों को मिलेगा, जिन्होंने अपना स्कूल बीच में ही छोड़ दिया।
>> योजना के अंतर्गत युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
>> इस योजना के अंतर्गत हर एक राज्य में प्रशिक्षण केंद्र खोले जा रहे हैं, तो देश के सभी युवा नागरिक इस योजना से लाभान्वित होंगे।
>> जो लोग इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण लेंगे, उन्हें प्रशिक्षण लेने के लिए अलग से वित्तीय राशि भी प्रदान की जाएगी।
>> पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत युवाओं को केवल प्रशिक्षण ही नहीं बल्कि प्रशिक्षण के बाद सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इस सर्टिफिकेट को दिखाने पर उम्मीदवारों को उनके प्रशिक्षण के क्षेत्र से संबंधित नौकरी मिल जाएगी।
>> जो लोग इस योजना का लाभ लेंगे उन्हें रोजगार का बेहतर अवसर प्राप्त होगा।
>> पीएमकेवीवाई के तहत कम पढ़े लिखे लोगों को प्रशिक्षित होने का मौका मिलेगा।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी ?
अगर आप प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में रजिस्ट्रेशन करके प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपके पास इन दस्तावेजों का होना जरूरी है –
- आधार कार्ड,
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट की डिटेल्स
जिन लोगों के पास पूछे गए PMKVY के लिए जरूरी दस्तावेज हैं, वो योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए पात्रता क्या हैं ?
पीएम कौशल विकास योजना का लाभ गलत उम्मीदवारों को ना मिले, इसलिए PMKVY योजना में रजिस्ट्रेशन करने हेतु योजना की पात्रता होना जरूरी है –
- PMKVY योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार का भारत का नागरिक होना जरूरी है।
- पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण उन्हीं लोगों को मिलेगा जिन्होंने 10वीं और 12वीं के बाद स्कूल छोड़ दिया।
- PMKVY योजना का लाभ उन्हें दिया जाएगा जो सच में बेरोजगार है यानी कि जिनके पास पैसे कमाने का कोई साधन नहीं है।
- इसके अलावा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाएं बोलनी आनी चाहिए।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
अगर आपके पास प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में रजिस्ट्रेशन करने की पात्रता है और पूछे गए आवश्यक सभी दस्तावेज भी है, तो आप नीचे बताएंगे तरीके से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में आवेदन कर सकते हैं –
1. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में ऑनलाइन आवेदन या रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार को पहले योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। Website
2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके स्क्रीन पर एक होम पेज ओपन होगा। यहां पर आपको quick links का विकल्प देखने को मिलेगा आप उसे पर क्लिक कर दीजिए।
3. इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने चार और विकल्प आ जाएंगे यहां पर आपको skill India के विकल्प पर क्लिक करना हैं।

4. इस ऑप्शन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने skill India का पेज ओपन हो जाएगा। यहां पर आपको ऊपर Candidate का भी एक ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
5. वैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आप एक नए पेज पर आ जाएंगे, यहां पर आपको Register as a Candidate का एक विकल्प मिलेगा आपको उसे पर क्लिक कर देना है।
6. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके डिवाइस के स्क्रीन पर योजना का फॉर्म ओपन हो जाएगा। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना जॉब फार्म में आपको अपना नाम, जन्मतिथि, लिंग, ऐड्रेस, राज्य, जिला, पिन कोड, सेक्टर, जॉब रोल, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालनी पड़ेगी।

7. फॉर्म भर देने के बाद जब आप नीचे आएंगे तो वहां पर आप को captcha code देखने को मिलेगा। आपको captcha code डालकर submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
8. इसके बाद आपको वापस से Skill India यह होम पेज पर आना होगा और login पर जाकर यूजरनेम और पासवर्ड डालना होगा।
9. इतना कर देने के बाद आपका प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना PDF ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Note – दोस्तों हालांकि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत आप इस तरीके से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। लेकिन अभी जब आप योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएंगे तब आपको Quick links का ऑप्शन ना मिले क्योंकि PMKVY 2.0 और PMKVY 3.0 आप खत्म हो चुकी हैं। वर्तमान में योजना के अंतर्गत किसी काम को प्रशिक्षण नहीं दिया जा रहा है। लेकिन अगर आप योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको PMKVY 4.0 के शुरू होने का इंतजार करना होगा। उसके बाद ही आप ऊपर बताए गए तरीके से योजना के अंतर्गत खुद को रजिस्टर कर पाएंगे।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना आवेदन की विशेषता क्या है ?
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में भाग लेने वाली उम्मीदवारों का प्रशिक्षण जब खत्म हो जाएगा तो उन्हें 8 हजार रुपए दिए जाएंगे।
- इस योजना के तहत बेरोजगारी को कम करने के लिए और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण पाने वाले युवाओं को अलग से धनराशि प्रदान की जाएगी।
- ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना का लाभ मिले इसीलिए उम्मीदवारों को बहुत ही ध्यान से ट्रेनिंग दी जा रही है।
- उम्मीदवारों का कोर्स के प्रति रुझान देखने के बाद उनकी योग्यता मापी जाएगी और अगर युवा उस कोर्स को करने के लिए योग्य साबित होते हैं तो उन्हें उनके पसंदीदा क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- अगर कोई युवा किसी क्षेत्र में पहले से ही प्रशिक्षित है, मतलब उस क्षेत्र के सारे काम करना अच्छे से जानते हैं। लेकिन अपनी योग्यता प्रमाणित करने के लिए उसके पास कोई सर्टिफिकेट नहीं है। जिस वजह से वो अपने स्किल से पैसे नहीं कमा पा रहा है। तो इस योजना के अंतर्गत इस युवा के कम को देखने के बाद उसे सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा।
- इस योजना के तहत देश के पूर्वी उत्तर और जम्मू कश्मीर के क्षेत्र के युवाओं जिन्होंने अपना स्कूल बीच में ही छोड़ दिया है उनके ऊपर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा।
- पीएमकेवीवाई योजना के लाभार्थी अपने स्किल के आधार पर युवा वर्ग के नागरिक ट्रेनिंग काफी लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- जो लोग इस योजना के उम्मीदवार बनेंगे उन्हें प्रशिक्षण के साथ-साथ पैसे कमाने का भी अवसर प्राप्त होगा।
- योजना के लाभार्थी जो प्रशिक्षण केंद्र में जाकर कोर्स का लाभ लेंगे। उन सभी को प्रशिक्षण खत्म हो जाने के बाद परीक्षा देनी होगी। जो लोग परीक्षा में पास होंगे केवल उन्हीं को सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले हर एक उम्मीदवार को परीक्षा पास करने के बाद सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
पीएम कौशल विकास योजना के तहत आप कौन कौन सा कोर्स कर सकते हैं ?
अगर आप पीएम कौशल विकास योजना के लाभार्थी बन सकते हैं और इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण ले सकते हैं। तो आपको प्रशिक्षण लेने के लिए एक कोर्स चुनना होगा। इस योजना के अंतर्गत आपको निम्नलिखित कोर्स के विकल्प दिए जाते हैं। तो आप उनमें से अपने पसंद का कोई भी कोर्स कर सकते हैं –
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कोर्स लिस्ट
- कृषि कोर्स
- प्लम्बिंग कोर्स
- रिटेल कोर्स
- बीमा बैंकिंग तथा फाइनेंस कोर्स
- सुंदरता तथा वेलनेस कोर्स
- आईटी कोर्स
- इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स
- सिक्योरिटी सर्विस कोर्स
- परिधान कोर्स
- निर्माण कोर्स
- कोर्स
- हॉस्पिटेलिटी तथा टूरिज्म कोर्स
- लॉजिस्टिक्स कोर्स
- पावर इंडस्ट्री कोर्स
- फर्नीचर तथा फिटिंग कोर्स
- फ़ूड प्रोसेसिंग कोर्स
- भूमिकारूप व्यबस्था कोर्स
- निर्माण कोर्स
- स्किल काउंसलिंग फोर प्रश्न विद डिसेबिलिटी आयरन तथा स्टील कोर्स
- जेम्स ज्वेलर्स कोर्स
- स्वास्थ्य देखभाल कोर्स
- लीठेर कोर्स
- हॉस्पिटेलिटी कोर्स
- टूरिज्म कोर्स
- रबर कोर्स
- एंटरटेनमेंट मिडिया कोर्स
- माइनिंग कोर्स
- लाइफ साइंस कोर्स
- ग्रीन जॉब कोर्स
- मोटर वाहन कोर्स
पीएम कौशल विकास योजना के तहत ट्रेनिंग सेंटर कैसे ढूंढे ?
अगर आप ने पीएम कौशल विकास योजना में खुद को रजिस्टर कर लिया है और आप प्रशिक्षण के लिए ट्रेनिंग सेंटर ढूंढ रहे हैं तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए –
1. ट्रेनिंग सेंटर ढूंढने के लिए आपको योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर जा सकते हैं। Website
2. वेबसाइट पर जाने के बाद आप को ऊपर ” Find a training centre” का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।

3. इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आपको जो भी जानकारी पूछी जाएगी, आपको सारी जानकारी भर देनी है।
4. वैसे मैं आपको बता दूं की आप तीन तरीके से सेक्टर के माध्यम से, जॉब रोल के माध्यम से और लोकेशन के माध्यम से अपने ट्रेनिंग सेंटर को ढूंढ सकते हैं। आपको इनमें से जो ऑप्शन सही लगे आप उसका चुनाव कर सकते हैं।
5. अगर आप पहले दो विकल्पों को चुनते हैं तो आपको उसमें अपना सेक्टर और जॉब रोल बताना होगा तो आप ये जानकारी भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दीजिए।
6. लेकिन अगर आप तीसरे विकल्प को चुनते हैं तो आपको राज्य, जिला और TP, TC का नाम भरना होगा और फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
7. सबमिट के बटन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही आपको आपके कौशल विकास योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग सेंटर ट्रेनिंग सेंटर के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।Training centre
इस तरीके से आप बड़ी ही आसानी से प्रशिक्षण के लिए कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर ढूंढ सकते हैं।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का हेल्पलाइन नंबर
इस योजना के अंतर्गत खुद को रजिस्टर करने में या फिर प्रशिक्षण ग्रहण करने के लिए ट्रेनिंग सेंटर में किसी भी तरह की कोई समस्या आती हैं। तो आप योजना से संबंधित मंत्रालय के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके या फिर ईमेल एड्रेस पर मेल करके अपनी शिकायत योजना के अधिकारियों तक पहुंचा सकते हैं।
Toll free number – 08800055555
Email – pmkvy@nsdcindia.org
FAQ- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) रजिस्ट्रेशन
प्रधानमंत्री योजना का लाभ देश के बेरोजगार युवाओं को मिलेगा।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरुआत में 15 सितंबर 2015 में हुई थी।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की सैलरी ₹8000 हैं।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmkvyofficial.org हैं।
Conclusion
दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे होता है ? इस आर्टिकल में मैंने आपको योजना के बारे में पूरी जानकारी दी है साथ ही रजिस्ट्रेशन के प्रक्रिया को भी समझाया है।
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको योजना के अंतर्गत खुद को रजिस्टर करने में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आएगी। ऐसे में अगर आप को ये लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें :-