Jharkhand Bijli Bill Online Check कैसे करें:- यदि आप झारखंड राज्य में रहते हैं और आपके घर में बिजली मीटर लगा हुआ है, तो निश्चित है कि हर महीने झारखंड बिजली निगम के द्वारा आपको बिजली का बिल भेज दिया जाता होगा। हालांकि कभी-कभी ऐसा भी होता है कि बिजली का बिल आने में काफी समय लग जाता है। ऐसे में अगर हमें झारखंड बिजली बिल (JBVNL Bijli Bill Online check) देखना हो तो आखिर हम कैसे देखते हैं।
हम यहा बता देना चाहते हैं कि, झारखंड बिजली बिल देखने के लिए हमें ऑनलाइन तरीका इस्तेमाल करना होगा। दरअसल झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से झारखंड बिजली बिल ऑनलाइन चेक किया जा सकता है। हम आगे इस आर्टिकल में आपको जानकारी प्रदान करेंगे कि झारखंड बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे?
Contents
- 1 सामान्य जानकारी: बिजली बिल चेक
- 2 झारखंड बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें?
- 3 झारखंड बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें? jbvnl.co.in online bill check
- 4 झारखंड बिजली बिल कैसे देखें?
- 5 मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले Jharkhand?
- 6 मैं झारखंड में अपना पुराना बिजली बिल कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?
- 7 झारखंड में बिजली मीटर में कंज्यूमर नंबर कैसे चेक करें?
- 8 FAQ:
सामान्य जानकारी: बिजली बिल चेक
विषय | ऑनलाइन झारखंड बिजली बिल को निकालें |
विभाग | JBVNL |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
उद्देश्य | ऑनलाइन बिजली बिल डिटेल निकालें |
बिल देखें | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | jbvnl.co.in |
झारखंड बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें?
यदि आप झारखंड बिजली बिल चेक करना चाहते हैं तो आपको झारखंड बिजली बिल चेक करने की सुविधा ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने वाला ऐप या फिर ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने वाली वेबसाइट के द्वारा भी दी जाती है। ऐसी एप्लीकेशन अथवा वेबसाइट पर जाने के बाद आपको फोन नंबर के माध्यम से पंजीकरण करना होता है
उसके बाद आपको चेक बिजली बिल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है। इसके बाद आपको बिजली बिल का नंबर और अपने राज्य का सिलेक्शन करना होता है तथा अपने जिले का सिलेक्शन करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना होता है। ऐसा करने से झारखंड बिजली बिल आपको ऑनलाइन दिखाई पड़ता है।
झारखंड बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें? jbvnl.co.in online bill check
झारखंड बिजली बिल चेक करने के लिए आपको झारखंड बिजली बिल वितरण निगम लिमिटेड (JHARKHAND BIJLI VITRAN NIGAM LIMITED) की आधिकारिक वेबसाइट (jbvnl.co.in) का इस्तेमाल करना होगा। इसी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सरलता से बिजली बिल चेक किया जाएगा। नीचे आपको इसकी पूरी प्रक्रिया बताई जा रही है कि कैसे झारखंड बिजली बिल चेक कर सकते हैं।
स्टेप 1:– Online Jharkhand bijli bill check करने के लिए हमारे द्वारा आपको नीचे जो लिंक दिया गया है उस पर आप को क्लिक करना है। ऐसा करने से आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होकर आता है। विजिट वेबसाइट – क्लिक करें
स्टेप 2:– आपकी स्क्रीन पर आपको जो पेज दिखाई दे रहा है उसमें आपको इनपुट बिल नंबर (Input Bill Number) वाले खाली बॉक्स में अपने बिजली बिल का नंबर (Bijli Bill Number) इंटर करना है और उसके बाद नीचे दिखाई दे रही View बटन पर आपको क्लिक कर देना है।
स्टेप 3:– अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होकर आएगा, जहां पर आपको कंजूमर नंबर और बिल नंबर इस प्रकार के दो ऑप्शन मिलते हैं। इसका मतलब यह है कि आप इनमें से किसी भी ऑप्शन का इस्तेमाल करके बिजली बिल चेक कर सकते हैं।
जैसे ही आपके द्वारा उपरोक्त ऑप्शन में से किसी भी ऑप्शन का सिलेक्शन किया जाता है वैसे ही नीचे आपको Please Select वाला एक बॉक्स दिखाई देता है, उस पर जब आप क्लिक करते हैं तो आपको अपनी जगह या फिर गांव का नाम सिलेक्ट करने के लिए कहा जाता है।
स्टेप 4:– आपको जगह या फिर गांव का नाम सिलेक्ट करने के बाद सबमिट (submit) बटन पर क्लिक करना होता है।
अब आपके स्क्रीन पर झारखंड बिजली बिल आ जाता है जिसमें आप यह देख सकते हैं कि आपके बिजली बिल का नंबर क्या है और आपका बकाया बिजली बिल कितना है। इस प्रकार घर बैठे अपने मोबाइल से झारखंड बिजली बिल को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : आधार कार्ड से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें
झारखंड बिजली बिल कैसे देखें?
झारखंड बिजली बिल ऑनलाइन देखने के लिए सर्वप्रथम आपको गूगल प्ले स्टोर पर चले जाना है और वहां से झारखंड बिजली बिल की आधिकारिक वेबसाइट को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना है। इसके बाद आपको एप्लीकेशन ओपन कर लेना है और फोन नंबर इंटर करके ओटीपी के माध्यम से अपना अकाउंट बना लेना है।
अकाउंट बनाने के बाद एप्लीकेशन के होम पेज पर आपको इलेक्ट्रिसिटी बिल वाला ऑप्शन दिखाई देता है, इस पर आपको क्लिक करना होता है। इसके बाद आपको निश्चित जगह में कंजूमर नंबर अथवा बिजली बिल नंबर डालना होता है और उसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना होता है। ऐसा करने से तुरंत ही आपकी स्क्रीन पर झारखंड बिजली बिल आ जाता है।
मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले Jharkhand?
मीटर नंबर से बिजली बिल आप दो तरीके से निकाल सकते हैं। पहला है ऑनलाइन और दूसरा है ऑफलाइन। ऑनलाइन तरीके में आप जिस राज्य में रहते हैं, उस राज्य की बिजली कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के अकाउंट बनाना है और लॉगिन हो जाना है।
इसके बाद ऑनलाइन बिल पेमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको इंटर मीटर नंबर में अपना मीटर नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपको सिक्योरिटी कोड को दर्ज करना है और उसके बाद वेरीफाई बटन पर क्लिक कर देना है।
ऐसा करने से आपकी स्क्रीन पर आपके मीटर नंबर के हिसाब से बिजली बिल आ जाता है। ऑफलाइन अगर आप मीटर नंबर से बिजली बिल पाना चाहते हैं, तो आपको अपना मीटर नंबर नोट करके अपने इलाके के बिजली ऑफिस में चले जाना है और वहां पर आपको मीटर नंबर और मीटर जिसके नाम पर है उस व्यक्ति का नाम बताना है, इसके बाद बिजली कंपनी के कर्मचारी के द्वारा आप को बिजली बिल बता दिया जाता है।
मैं झारखंड में अपना पुराना बिजली बिल कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?
झारखंड में अपना पुराना बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए आपको झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, वहां पर आपको अपने फोन नंबर के माध्यम से लॉगिन कर लेना है। इसके बाद आपको चेक बिजली बिल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और कंजूमर नंबर अथवा बिजली बिल नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
ऐसा करने से आपको बिजली बिल दिखाई देता है। अब आपको स्क्रोल डाउन करके पिछले साल के या फिर पिछले महीने के बिजली बिल पर चले जाना है, वहां पर जाने के बाद आप बिजली बिल को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर चाहे तो उसका स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं।
बिहार शौचालय योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें
झारखंड में बिजली मीटर में कंज्यूमर नंबर कैसे चेक करें?
झारखंड में बिजली मीटर में कंजूमर नंबर चेक करने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने पुराने बिजली बिल को देखना है। पुराने बिजली बिल में सबसे ऊपर की तरफ आपको कंजूमर नंबर लिखा हुआ दिखाई देता है। अगर वहां पर आपको कंजूमर नंबर लिखा हुआ नहीं दिखाई दे रहा है, तो अब आपको अपने फोन नंबर के माध्यम से 1912 नंबर पर कॉल लगाना है। कॉल लगाने के बाद 2 सेकेंड के अंदर ही कॉल डिस्कनेक्ट हो जाता है और फिर s.m.s. में आपको बिजली कंजूमर नंबर की जानकारी हासिल हो जाती है।
FAQ:
Q: झारखंड में बिजली बिल कब माफ होगा?
ANS: समय-समय पर झारखंड सरकार के द्वारा बिजली बिल माफ किया जाता है।
Q: झारखंड में कितना यूनिट बिजली माफ है?
ANS: झारखंड में 100 यूनिट बिजली माफ है।
Q: झारखंड बिजली बिल का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
ANS: 1800-345-6570
Q: झारखंड बिजली बिल चेक करने की वेबसाइट क्या है?
ANS: jbvnl.co.in
Q: मैं झारखंड में अपना बिजली उपभोक्ता नंबर कैसे जान सकता हूं?
ANS: झारखंड बिजली बिल पर उपभोक्ता नंबर लिखा हुआ होता है। इसके अलावा आप बिजली विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नाम से उपभोक्ता नंबर को चेक कर सकते हैं।