केनरा बैंक बैलेंस चेक कैसे करें : बैंक बैलेंस चेक नंबर, Mini Statement

केनरा बैंक के ग्राहक विभिन्न माध्यमों का प्रयोग कर के बैंक बैलेंस को चेक कर सकते हैं जैसे कि SMS, नेट बैंकिंग, टोल फ्री नंबर, USSD नंबर, मोबाइल बैंकिंग एप्प, मिस्ड कॉल द्वारा बैलेंस चेक कर सकते हैं. बिहार, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के नागरिक आसानी से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मोबाइल से बैंक बैलेंस चेक करना अब बेहद आसान हो गया है। अगर आपका केनरा बैंक में अकाउंट है, तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल को पढ़ रहे हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे केनरा बैंक बैलेंस चेक कैसे करें? केनरा बैंक देश के सार्वजनिक बैंकों में से एक है। हालांकि यह एक अग्रणी बैंक है, लेकिन ये अपने ग्राहकों को कई तरह के बैंकिंग सेवा प्रदान करता है। जिसमें मोबाइल बैंकिंग भी शामिल है।

ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, मिस्ड कॉल, एसएमएस, USSD नंबर के द्वारा आसानी से अपने बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सिर्फ बैंक बैलेंस ही नहीं खाता धारक केनरा बैंक का Mini Statement भी निकाल सकते हैं।

केनरा अकाउंट बैंक बैलेंस चेक करने के नंबर की सूची

Mini statement check करने के लिए09015734734
Bank balance चेक करने का toll free number1800-425-0018, 1800 103 0018,1800 208 3333, 1800 3011 3333
केनरा बैंक बैलेंस  चेक नंबर09015483483
केनरा बैंक बैलेंस चेक करने का foreign number+91-80-22064232
हिंदी में केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर0-9015-613-613
इंग्लिश में केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर0-9015-483-483
केनरा बैंक बैलेंस चेक करने का SMS नंबर5607060
Official websiteClick here

Toll free number से केनरा बैंक बैलेंस कैसे चेक करें ?

अगर आप केनरा बैंक के ग्राहक है, तो आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए बैंक के टोल फ्री नंबर पर भी कॉल करके अपने अकाउंट बैलेंस की जांच कर सकते हैं।

टोल फ्री नंबर से केनरा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से बैंक के टोल फ्री नंबर ((1800-425-0018, 1800-103-0018, 1800-208-3333, 1800-3011-3333 ) पर कॉल करना होगा।

वे ग्राहक जो देश के बाहर रहते हैं, अगर उन्हें अपने केनरा बैंक का बैलेंस चेक करना है, तो उसके लिए उन्हें +91-80-22064232 नंबर पर कॉल करना होगा। हालांकि इस नंबर से आप केनरा बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। लेकिन ये एक टोल फ्री नंबर नहीं हैं। पर ये नंबर 24×7 काम करता है।

SMS से केनरा बैंक बैलेंस कैसे चेक करें ?

केनरा बैंक अपने ग्राहकों को SMS के माध्यम से बैलेंस चेक करने की सुविधा देता हैं। लेकिन एसएमएस के द्वारा केनरा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपके मोबाइल नंबर का बैंक में रजिस्टर होना जरूरी है।

अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर है, तो आप 5607060 नंबर पर SMS भेज कर अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। केनरा बैंक से एसएमएस के द्वारा बैलेंस चेक करने के लिए आपको कुछ इस तरह से एसएमएस भेजना होगा।

CANBAL <space> USERID <space> MPIN

आपको सबसे पहले capital letters में CANBAL लिखना होगा। फिर उसके बाद space देकर आपको अपना यूजर आईडी डालना है और फिर स्पेस देकर MPIN नंबर डाल कर SMS भेज देना है।

Internet banking से केनरा बैंक बैलेंस कैसे चेक करें ?

अगर आप इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा केनरा बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो उसके लिए आप को नीचे बताए गए steps को फॉलो करना होगा –

1. जिन लोगों का केनरा बैंक में अकाउंट है, उन्हें इंटरनेट बैंकिंग से बैलेंस चेक करने के लिए केनरा बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। आप चाहे तो click here के बटन पर क्लिक करके सीधे वेबसाइट पर जा सकते हैं।Click here

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा। यहां पर आप को अपना यूजर आईडी, पासवर्ड, captcha code करने के साथ भाषा का चयन करना हैं और login के बटन पर क्लिक करना हैं।

3. केनरा बैंक की वेबसाइट पर लॉगिन हो जाने के बाद आपको बैंक बैलेंस चेक करने के लिए या फिर Mini Statement देखने के लिए Bank details पर क्लिक करना हैं।

4. बैंक डिटेल्स पर क्लिक करने के बाद आपको अपने बैंक का बैलेंस या फिर मिनी स्टेटमेंट आपके मोबाइल के स्क्रीन में देखने को मिल जाएगा।

केनरा बैंक के इंटरनेट बैंकिंग सेवा के जरिए आप न सिर्फ अपने बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं बल्कि मिनी स्टेटमेंट भी देख सकते हैं।

Canara Ai1 Mobile Banking से अकाउंट बैलेंस चेक कैसे करें ?

अगर आप केनरा बैंक के मोबाइल बैंकिंग सेवा का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं और अपना बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करना चाहते हैं। तो आपको नीचे बताए गए steps को फॉलो करना है –

1. मोबाइल बैंकिंग से केनरा बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले Play Store या फिर Apple Store पर जाकर Canara Ai1 App डाउनलोड करना होगा। Download

2. एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेने के बाद आपको इसे ओपन करना है और Get started के बटन पर क्लिक कर देना है।

3. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। यहां पर आपको Sim के icon पर क्लिक कर देना है।

4. मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन करने के लिए आपको ओटीपी डाल देना हैं।

5. ओटीपी वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपको पांच अंको का न्यूमैरिक पासवर्ड क्रिएट करना होगा।

6. इसके बाद आप को एप्लीकेशन के term & conditions को स्वीकार करना होगा।

7. इतना हो जाने के बाद आपको एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए MPIN number create करना होगा।

8. उसके बाद आपको एप्लीकेशन में अपने डेबिट कार्ड की जानकारी डालनी है। इसके बाद आपका बैंक एप्लीकेशन use करने के लिए तैयार हो जाएगा।

इस प्रकार को केनरा मोबाइल बैंकिंग एप्प का इस्तेमाल कर केनरा बैंक अकाउंट बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं. मोबाइल बैंकिंग एप्प को लॉग इन करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक होना जरुरी है.

USSD Banking नंबर से केनरा बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

जो लोग केनरा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं। वो USSD के द्वारा अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें नीचे बताए गए steps को फॉलो करना होगा।‌

1. आप इस तरीके से केनरा बैंक बैलेंस तभी चेक कर पाएंगे जब आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होगा।

2. अगर आपका नंबर आपके बैंक में रजिस्टर है तो आपको अपने फोन के Dialer Pad में *99*46# डायल करना है।

3. नंबर डायल करने के बाद कस्टमर केयर आप का कॉल रिसीव करेंगे और आपसे आपकी पसंदीदा भाषा पूछेंगे।

4. भाषा का चयन हो जाने के बाद आप को अपना IFSC या फिर 2 digit वाला Bank code सबमिट करना है।

5. उसके बाद आपको अपने बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए ऑफर किए जाने वाला कोड दर्ज करना है।

जैसे ही आप कोड डालेंगे वैसे ही आपको आपके बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

यह भी पढ़ें : आधार कार्ड से अकाउंट नंबर कैसे निकालें या पता करें

Missed Call से केनरा बैंक बैलेंस कैसे चेक करें ?

जिन लोगों का केनरा बैंक में अकाउंट है, वो Missed call के द्वारा अपने पसंदीदा भाषा में अपने बैंक अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

1. अगर आप केनरा बैंक के ग्राहक हैं और आपको अंग्रेजी में अपने बैंक बैलेंस का पता करना है, तो आपको 0-9015-483-483 पर Missed call देना होगा।

2. जो ग्राहक अपने केनरा बैंक बैलेंस की जानकारी हिंदी में प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें 0-9015-613-613 पर Missed call करना होगा।

3. अगर आपको केनरा बैंक के अपने पिछले पांच ट्रांजैक्शन के बारे में जानकारी निकालना है तो आपको 0-9015-734-734 पर Missed call करना होगा।

ATM से केनरा बैंक बैलेंस कैसे चेक करें ?

अगर आपको ऑनलाइन केनरा बैंक बैलेंस चेक नहीं करना है, तो आप केनरा बैंक के एटीएम में जाकर भी अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं-

1. आपको बैंक बैलेंस चेक करने के लिए केनरा बैंक के एटीएम में जाना होगा और अपना एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में इंसर्ट करना होगा।

2. एटीएम कार्ड मशीन में डाल देने के बाद आपको अपना चार अंकों का पिन दर्ज करना हैं।

3. उसके बाद आप को Balance enquiry check account balance के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।

4. इसके बाद आपके केनरा बैंक का बैलेंस आपके एटीएम मशीन में देखने को मिल जाएगा।

इस तरीके से आप आसानी से अपने केनरा बैंक बैलेंस की जानकारी निकाल सकते हैं।

FAQ-

केनरा बैंक का बैलेंस जानने के लिए कौन सा नंबर है?

केनरा बैंक का बैलेंस जानने के लिए आपको 1800-3011-3333 इस नंबर पर फोन करना होगा।

बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और एटीएम के बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

बनाना रजिस्टर मोबाइल नंबर और एटीएम के आप मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

मोबाइल बैंकिंग से केनरा बैंक बैलेंस कैसे चेक करें ?

मोबाइल बैंकिंग से केनरा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने फोन पर Canara Ai1 App डाउनलोड करना होगा।

केनरा बैंक का एटीएम से बैलेंस चेक कैसे करें ?

सबसे पहले आपको केनरा बैंक के एटीएम में जाना है और वहां अपना कार्ड डालकर अपना पिन डालने के बाद check bank balance के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

केनरा बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक करें ?

केनरा बैंक का मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09015734734 डायल करना होगा। नंबर डायल करने के बाद आपका कॉल कट जाएगा और मिनी स्टेटमेंट आपको एसएमएस के द्वारा प्राप्त हो जाएगा।

Conclusion-

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया होगा की केनरा बैंक बैलेंस चेक कैसे करें ? इस आर्टिकल में हमने आपको केनरा बैंक बैलेंस चेक करने के सारे तरीके बताए हैं।

मुझे उम्मीद है कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अब आपको अपने केनरा बैंक का बैलेंस चेक करने में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आएगी। अगर आपको हमारा काम पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment