झारखंड का प्रत्येक नागरिक अब बिजली वितरण विभाग पोर्टल से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं: ये है प्रक्रिया

बिजली का बिल एक अहम् दस्तावेज की तरह प्रयोग में लाया जाता है। यदि बिजली बितरण कंपनी द्वारा आपको बिजली बिल कागज नहीं मिला है तो झारखण्ड के निवासी ऑनलाइन माध्यम द्वारा घर बैठे ही अपन बिजली बिल को डाउनलोड कर सकते हैं। बिजली बिल नंबर या Consumer Number की सहायता से आधिकारिक पोर्टल पर जाकर बिजली बिल स्लिप को डाउनलोड कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऑनलाइन झारखण्ड बिजली बिल डाउनलोड कैसे करें, इसकी प्रक्रिया बहुत लोगों को पता नहीं है। अतः इस पोस्ट में स्टेप by स्टेप प्रोसेस को बताया गया है। इसलिए पोस्ट में बताए गए सभी प्रक्रिया को फॉलो करने के लिए चाहे तो मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं या लैपटॉप का।

ऑनलाइन झारखंड बिजली बिल डाउनलोड करने हेतु जरूरी चीजें

जेबीवीएनएल पोर्टल के माध्यम से अपना बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।

✓ बिजली बिल नंबर (Electricity Bill Number)

✓ कंज्यूमर नंबर (Consumer Number)

✓ मोबाइल, लैपटॉप (Mobile/ Laptop)

पोस्ट का नामझारखण्ड बिजली बिल ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें
विभागझारखण्ड बिजली वितरण विभाग
बिल डाउनलोडऑनलाइन
उद्देश्यघर बैठे बिजली बिल डाउनलोड करें
लाभार्थीझारखण्ड के बिजली उपभोक्ता
वेबसाइटsuvidha.jbvnl.co.in

ऑनलाइन झारखंड बिजली बिल डाउनलोड कैसे करें

झारखंड के निवासियों को अपना बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए जेबीवीएनएल पोर्टल पर जाकर निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

प्रक्रिया 1:– बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उपभोक्ताओं को झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

प्रक्रिया 2:– नागरिकों को झारखंड बिजली बिल ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए खुले हुए पेज पर Consumer Number या Bill Number को सेलेक्ट करना होगा। दिए गए चित्र के माध्यम से समझें।

Jharkhand Bijli Bill Download

प्रक्रिया 3:– अब नागरिकों के सामने Consumer Electricity Bill Payment का पेज खुलकर आ जायेगा। इस पेज पर नागरिक को अपना एरिया और कंज्यूमर नंबर को भरना होगा। डिटेल को भरने के बाद Submit विकल्प पर क्लिक करना होगा।

प्रक्रिया 4:– सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करते ही नागरिक के सामने Monthly wise billing detail खुलकर आ जायेगा। आप यहां पर आपको bill issue date, bill number, bill month की जानकारी मिल जाएगी।

प्रक्रिया 5:– अब Electricity Bill Download या प्रिंट करने के लिए इसी पेज पर Action Column में जाकर View विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Jharkhand Bijli Bill Download online

प्रक्रिया 6:– View विकल्प पर क्लिक करने के बाद झारखंड बिजली बिल की सभी जानकारी अगले पेज पर खुलकर आ जाएगी। इस पेज पर नागरिक को नीचे दिए गए प्रिंट बिल (Print Bill) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

प्रक्रिया 7:– प्रिंट बिल पर क्लिक करते ही झारखंड बिजली बिल का फॉर्मेट डाउनलोड हो जाएगा। आप इस बिजली बिल का प्रिंट आउट आसानी से निकलवाकर अपने प्रयोग में ला सकते हैं।

मोबाइल एप्प से बिजली बिल झारखंड डाउनलोड कैसे करें

नागरिक Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited द्वारा जारी ऑफिशियल मोबाइल ऐप का प्रयोग कर के भी बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं।

1. नागरिकों को सबसे पहले JBVNL eZy-bZly एप्प को डाउनलोड कर इंस्टॉल करना होगा।

2. एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद नागरिकों को JBVNL Mobile एप्प पर Registration करना होगा।

3. अब इसके बाद नागरिकों को अपना बिजली बिल निकालने के लिए JBVNL eZy-bZly app के होम पेज पर Electricity Bill के ऑप्शन में जाना होगा।

4. अब नागरिक को नए पेज पर sub division और consumer number को भरना होगा। डिटेल भरने के बाद Fetch Bill के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

5. अब यहां से नागरिक झारखण्ड बिजली बिल विवरण को ऑनलाइन देख सकते हैं। बिजली बिल को ऑनलाइन देखने के बाद डिजिटल प्रारूप को डाउनलोड कर प्रिंट निकाल सकते हैं।

इस प्रकार कोई भी नागरिक घर बैठे jbvnl.co.in पोर्टल एवं मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर के Jharkhand Electricity Bill Download कर सकते हैं।

निष्कर्ष

झारखण्ड का कोई भी नागरिक बिजली बिल का स्लिप ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए जेबीवीएनएल वेबसाइट एवं JBVNL eZy-bZly एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं। नागरिकों को झारखंड बिजली बिल को डाउनलोड करने के लिए कंज्यूमर नंबर एवं बिजली बिल नंबर की जरूरत पड़ेगी।

झारखंड बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने एवं डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर के अन्य प्राइवेट मोबाइल एप्लीकेशन उपलब्ध है। नागरिकों को ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन उपयोग कर बिजली बिल विवरण देखने से बचना चाहिए।

मैं आशा करता हूं कि ऊपर बताए गए प्रक्रियाओं द्वारा आप आसानी से झारखंड बिजली बिल ऑनलाइन डाउनलोड कर पाएंगे। यदि किसी नागरिक या उपभोक्ता को झारखंड बिजली बिल से संबंधित कोई प्रश्न पूछना है तो वह कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

FAQ –

Q. झारखण्ड बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Official website- jbvnl.co.in

Q. झारखण्ड बिजली बिल विवरण देखने के लिए मोबाइल एप्प क्या है?

Mobile App Name- JBVNL eZy-bZly

Q. झारखंड में बिजली बिल कैसे डाउनलोड करें?

झारखण्ड में बिजली बिल को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jbvnl.co.in पर जाना होगा। इसके बाद यहाँ पर आप अपने consumer नंबर या बिल नंबर का प्रयोग कर बिजली बिल को डाउनलोड कर सकते हैं।

Q. मैं अपनी जेबीवीएनएल बिल रसीद कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

बिजली बिल का रसीद जेबीवीएनएल ऑफिसियल पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। आपको ऑफिसियल पोर्टल पर बिल नंबर या उपभोक्ता नंबर का इस्तेमाल कर के ऑनलाइन रसीद प्राप्त कर सकते हैं।

Q. बिजली बिल का भुगतान कैसे करें?

बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान paytm, google pay, net banking एवं अन्य मोबाइल बैंकिंग एप्प के इस्तेमाल कर भुगतान कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment