उत्तरा खंड आय प्रमाण पत्र का स्टैटस कैसे चेक करे ? UK Aay Prman Ptra Status Check ?

UK Aay Prman Ptra Status Check :- उत्तराखंड आय प्रमाण पत्र उत्तराखंड की सरकार नागरिकों को सरकारी सुविधाओ की प्राप्ति अथवा स्कूल कॉलेज मे अड्मिशन के दौरान फीस मे छूट तथा सरकारी मे नौकरी मे आरक्षण प्राप्ति के लिए बना कर देती है। उत्तरा खंड आय प्रमाण पत्र होने से लोगों की आय का विवरण मालूम होता है जिसके माध्यम से सरकार नागरिकों को सरकारी सेवाओ की सुविधाये प्राप्त कराती है। उत्तरा खंड आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सरकारी ऑनलाइन पोर्टल पार जाकर आवेदन करना होता है। आवेदन करने के बाद आय प्रमाण पत्र का स्टैटस चेक करना होता है। स्टैटस चेक करने से आय प्रमाण पत्र पर की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त होती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बहुत से लोग अपना आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन खुद से आवेदन करते है तो वे स्वयं अपना स्टैटस चेक कर सकते है। जिन लोगो को अपना स्टैटस चेक करना नहीं आता है तो उनके लिए इस पोस्ट मे समस्त बिन्दुओ पर विस्तार से चर्चा की गई है। इस पोर्ट मे आपको बताया जाएगा की उत्तराखंड आय प्रमाण पत्र मे आवेदन कैसे चेक करे ?

highlight :- UK Aay Prman Ptra Status Check

आर्टिकलउत्तराखंड आय प्रमाण पत्र मे आवेदन कैसे चेक करे ?
राज्यउत्तराखंड
विभागउत्तराखंड राजस्व विभाग
उद्देश्यउत्तराखंड सरकारी सुविधाओ की प्राप्ति मे सहायता प्रदान करना।
लाभार्थीउत्तराखंड के लोग
पोर्टलhttps://eservices.uk.gov.in/

उत्तराखंड आय प्रमाण का स्टैटस चेक कैसे करे :-

उत्तराखंड आय प्रमाण पत्र स्टैटस कैसे चेक करे के बारे मे नीचे कुछ चरणों का उल्लेख किया जा रहा है। इन चरणों मे आपको यूके आय प्रमाण पत्र का स्टैटस चेक करने से संबंधित सभी बातों का विस्तार से वर्णन किया गया है। अतः आप सभी बिन्दुओ को ध्यान पूर्वक पढे ।

पहला चरण :- UK Income Certificate Status Check करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल साइट पर जाना होगा।

दूसरा चरण :- इसके बाद आपको आपुनी सरकार पोर्टल का होम पेज खुलेगा जिसमे आपको नीचे की ओर स्क्रॉल डाउन करने पर Know Application Status के विकल्प पर जाकर क्लिक करना होगा।

तीसरा चरण :- Know Application Status के विकल्प पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जिसमे आपको आवेदन करने के दौरान मिले हुए रिसीट मे ऐप्लकैशन नंबर को देख कर नंबर डालना होगा। इसके बाद सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

चौथा चरण :- सर्च के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाईल नंबर पर OTP आएगा जिसे आप OTP Box मे भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके आय प्रमाण पत्र का स्टैटस खुलकर आ जाएगा।

उत्तराखंड आय प्रमाण पत्र का स्टैटस देखने के लिए सबसे पहले UK Aay Prman Patr मे आवेदन करना होगा।

जिनको आय प्रमाण पत्र मे आवेदन करना है उन्हे ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा प्राप्त की गई है। आप घर बैठे मोबाईल माध्यम से आवेदन कर सकते है। आइए निम्नलिखित चरणों का पालन करके आप उत्तराखंड आय प्रमाण पत्र मे बहुत ही आसानीसे आवेदन कर सकते है।

पहला चरण :- आय प्रमाण पत्र उत्तराखंड मे आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आपूनी सरकार की ऑफिसियल साइट पर जाना होगा।

दूसरा चरण :- eservices.uk.gov.in login साइट के होम पेज मे आपको अपना अकाउंट को लॉगिन करना होगा। अगर आपका लॉगिन अकाउंट का यूजर आईडी एवं पासवॉर्ड नहीं बना है तो सबसे पहले आपको इसे बनाना होगा।

तीसरा चरण :- इसके बाद आपको नया पेज मिलेगा जिसमे आपको Request New Application के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

चौथा चरण :- इसके बाद आपके सामने विभाग का चयन करे विकल्प मे राजस्व का चुनाव करना होगा सेवा के प्रकार मे आय प्रमाण पत्र के विकल्प पर क्लिक करके जमा करे के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

पाँचवा चरण :- इसके बाद आपको सामने पेज मे फॉर्म खुलकर आएगा जिसमे पूछी गई सभी जानकारी सही तरीके से भरना होगा साथ ही समस्त दस्तावेज आपको अपलोड करना होगा।

इसके बाद आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा। इसके कुछ दिनों बाद आप आवेदन का स्टैटस चेक कर लेना चाहिए।

सारांश :

सरकारी योजनाओ, शिक्षण संस्थानों एवं नौकरियों मे आरक्षण प्राप्त करने हेतु अथवा अन्य किसी आवश्यक कार्य हेतु जरूरत होने पर उत्तराखंड सरकार लोगों के लिए आय प्रमाण पत्र बनाती है। आय प्रमाण पत्र के माध्यम से सरकार लोगों की आय का विवरण दिया गया होता है। जिसके मध्य से सरकार यह तय करती है की उसे सेवाओ का लाभ प्राप्त होगा अथवा नहीं। eservices.uk.gov.in login के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से आप अपना आय प्रमाण पत्र स्थिति देख सकते है।

FAQ

Q1 :- यूके आय प्रमाण पत्र कैसे देखा जाता है?

Ans :- उत्तर खंड आय प्रमाण पत्र मे आवेदन करने के बाद यदि आपको आवेदन की स्थिति चेक करनी है तो आपको eservices.uk.gov.in पर जाकर बहुत ही आसानी से देख सकते है।

  • आपणी सरकार की ऑफिसियल साइट पर जाए।
  • ऑफिसियल साइट के होम पेज मे जाना होगा।
  • Know Your Application Status के विकल्प पर क्लिक करे ।
  • अपना रेजिस्ट्रैशन नंबर डाले एवं सर्च के विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब आपके आय प्रमाण पत्र के आवेदन की स्थति की जांच कर सकते है।

Q2:- यूके आय प्रमाण पत्र कितने दिनों तक वैध रहता है?

Ans :- उत्तराखंड आय प्रमाण पत्र के लिए आवेद्य करने के बाद जिस दिन आपका आय प्रमाण पत्र साइट पर अपलोड होता है उस समय से लेकर 6 महीने तक वैध रहती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment