बिहार बिजली बिल चेक एवं डाउनलोड कैसे करे 2024

Bihar Bijali Bill Check & Download :- बिहार मे रहने वाले लोग अपना बिजली बिजली का बिल खुद ही चेक कर सकते है एवं पर्ची निकाल सकते है। बिहार सरकार ने राज्य मे बिजली से संबंधित समस्त जानकारी को ऑनलाइन कर दिया है जिसके लिए बिहार सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल जारी किया है। इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से बिहार का कोई भी नागरिक अपने Bijali Bill Ko Ghar Baithe check और Download कर सकते है। इस सुविधा के प्रारंभ हो जाने से किसी भी व्यक्ति को बिजली घर के चक्कर लागाने की जरूरत नहीं पड़ती है। वह बड़ी ही आसानी से मोबाईल मे अपनी बिजली कनेक्शन से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऑनलाइन बिजली का बिल चेक करने के लिए आपको मोबाईल लैपटॉप अथवा कंप्युटर की एवं इंटरनेट की आवश्यकता होती है। यह सभी सुविधाये यदि आपके पास मौजूद है तो आपको बिजली का बिल चेक करने एवं डोनलोड करने की प्रक्रिया के बारे मे जानना होगा। यदि आपको ऑनलाइन बिहार बिजली का बिल देखेने की प्रक्रिया की जानकारी नहीं है तो आपको इस पोस्ट को ध्यान पोरवाक पढ़ना होगा, क्योंकि इस पोस्ट मे हम आपको बताएंगे की बिहार बिजली का बिल कैसे चेक एवं डाउनलोड करे?

हाईलाइट :- Bihar Bijali Bill Check & Download

आर्टिकलबिहार बिजली का बिल कैसे चेक एवं डाउनलोड करे
राज्यबिहार
विभागऊर्जा मंत्रय बिहार
लाभार्थीबिहार के बिजली उपभोक्ता
उद्देश्यबिहार बिजली उपभोक्ता को बिजली का बिल ऑनलाइन उपलब्ध कराना
पोर्टल

बिहार बिजली बिल चेक एवं डाउनलोड कैसे करे :-

बिहार बिजली का बिल चेक एवं डाउनलोड करने के लिए सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल https://www.bsphcl.co.in/ उपलब्ध कराया है। इस पोर्टल के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से बिजली का बिल चेक कर सकते है एवं डाउनलोड कर सकते है। बिहार मे बिजली प्रदान करने के लिए 2 कॉम्पनियाँ जिम्मेदार है जोकि पूरे बिहार को बिजली की सप्लाइ करती है। अथवा साधार भाषा मे खे तो बजली प्रदान करने के लिए बिहार को 2 जोन मे बाँट दिया गया है जिनके लिए अलग अलग कंपनी बिजली की सप्लाइ करती है। यह चारों कॉम्पनी निम्नलिखित है ।

  • North Bihar Power Distribution Company Ltd.
  • South Bihar Power Distribution Company Ltd

North Bihar Power Distribution Company Ltd का बिजली का बिल चेक करने की प्रक्रिया :-

पहला चरण :- यदि आप North Bihar Power Distribution Company Ltd का बिजली का बिल चेक करना चाहते है तो आपको सबसे पहले https://www.bsphcl.co.in/ पोर्टल पर जाना होगा।

दूसरा चरण :- अब आपके सामने होम पेज खुलेगा जिसमे आपको बाय ओर North Bihar Power Distribution Company Ltd का लिंक मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

तीसरा चरण :– इसके बाद नए पेज मे थोड़ा नीचे आने पर विधुत विपत्र राशि देखने एवं भुगतान करने हेतु क्लिक करें। का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

चौथा चरण :- अब आपको उपभोक्ता संख्या डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आप आपण बिजली का बिल देख सकते है।

पाँचवा चरण :- यह पीडीएफ़ फॉर्म मे खुलता है जिसे आप डाउनलोड के विकल्प मे जाकर डाउनलोड भी कर सकते है।

South Bihar Power Distribution Company Ltd के बिजली का बिल कैसे चेक एवं डाउनलोड करे :-

South Bihar Power Distribution Company Ltd का बिजलीका बिल चेक करनेके लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा।

दूसर चरण :- अब आपको South Bihar Power Distribution Company Ltd के लिंक पर क्लिक करना होगा।

तीसरा चरण :- अब आपको विद्युत विपत्र राशि / स्मार्ट मीटर बैलेंस देखने एवं भुगतान/रिचार्ज करने हेतु क्लिक करें। के विकल्प पर क्लिक करना होगा

चौथा चरण :- अब आपको अपना उपभोक्ता नंबर डालकर सबमिट के बूतऊँ पर क्लिक करना होहगा जिसके बाद आपका South Bihar Power Distribution Company Ltd का बिजली का बिजली का बिल खुलकर आ जाएगा जिसे आप डाउनलोड के विकल्प पर जाकर डोनलोड कर सकते है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment